रघुनाथपुर में कोरोना का कहर जारी, रविवार को 6 महिला सहित 16 मरीज मिले
बुधवार को 2,गुरुवार को 9,शुक्रवार को 19,शनिवार को 32 और आज रविवार को मिले 16 इन पांच दिनों में मरीजों की संख्या पहुंचा 78
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहा है.रविवार को हुए कोरोना जांच में छह महिलाएं सहित कुल सोलह मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए है।अस्पताल प्रशासन ने सभी पोजेटिव मरीजों को दवा देते हुए होम आईशूलेसन में रहने की सलाह देते हुए घर भेज दिया।
रघुनाथपुर व खाप धनौती में एक-एक,संठी व आदमपुर में चार,डमनपूरा में एक,राजपुर में दो,मुरारपट्टी में एक,छजवा बलिया (आंदर प्रखण्ड) में एक,गोंहरिया में एक,सुल्तानपुर में एक,कडसर में दो,महानगर (सिसवन प्रखण्ड) में एक मरीज मिले है।
बुधवार को 2,गुरुवार को 9,शुक्रवार को 19, शनिवार को 32 और आज रविवार को मिले कुल 16 मरीजों के बाद कुल संख्या 78 के पास पहुच गई है।
देश के भ्र्ष्ट नेताओ द्वारा चुनावी रैलियों में जुटाई जा रही भीड़ को देख आम लोगो के जेहन से महामारी का डर खत्म हो गया है.दो गज दूरी मास्क है जरूरी यही नियम को अपनाकर कोरोना से बचा जा सकता है।
“जान है तो जहान है”
यह भी पढ़े
बिहार पंचायत चुनाव में फिर फंसा पेंच, चुनाव कराने के खिलाफ खड़े हो गए निर्वाची अधिकारी
परिवार की हत्या करने के बाद महिला टीचर के शव के साथ किया दुष्कर्म
भूखों को खाना खिलाने और असहायों को सहायता पहुंचाने से बड़ा को कोई धर्म नहीं-अभिषेक
150 बोझा गेहूं जलकर राख, किसान ने लगाया अज्ञात पर आग लगाने का आरोप