Patna: NMCH में ऑक्सीजन की कमी के कारण अधीक्षक ने कार्यभार से मुक्त करने को लिखा पत्र

Patna: NMCH में ऑक्सीजन की कमी के कारण अधीक्षक ने कार्यभार से मुक्त करने को लिखा पत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र दिवेदी, पटना (बिहार)

बिहार में कोरोना संकट की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार सेना से मदद मांग चुकी है और उसके सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हाथ खड़े कर चुके हैं। नालंदा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से कार्यभार से मुक्त करने की गुहार लगाकर सरकार की कोरोना से निबटने की तैयारी का पोल खोल दिया है।

दरअसल एनएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह को एनएमसीएच के अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें 21 जुलाई 2020 को अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा NMCH में ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के भंडार पर नियंत्रण कर ऑक्सीजन सिलेंडर एनएमसीएच की बजाय दूसरे अस्पतालों को भेजा जा रहा। इस कारण इस संस्थान में ऑक्सीजन की काफी कमी हो गई है। मेरे अथक प्रयास के बाद भी ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा आ रही है, जिससे दर्जनों भर्ती मरीजों की जान खतरे में बनी है।

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने अपने पत्र में कहा है कि मैं सशंकित हूं कि ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मृत्यु के बाद इसकी सारी जवाबदेही हम पर थोप दी जाएगी और आरोप गठित कर कार्यवाही की जाएगी। इसलिए समय रहते मुझे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक के कार्यभार से मुक्त किया जाय।

 

यह भी पढ़े

बिहार पंचायत चुनाव में फिर फंसा पेंच, चुनाव कराने के खिलाफ खड़े हो गए निर्वाची अधिकारी

परिवार की हत्या करने के बाद महिला टीचर के शव के साथ किया दुष्कर्म

भूखों को खाना खिलाने और असहायों को सहायता पहुंचाने से बड़ा को कोई धर्म नहीं-अभिषेक

150 बोझा गेहूं जलकर राख, किसान ने लगाया अज्ञात पर आग लगाने का आरोप

Leave a Reply

error: Content is protected !!