पूर्व मुखिया ने पीएचसी में दर्जनों लोगों के साथ लिया कोरोना वैक्सीन
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)#
सारण जिले के मशरक पीएचसी में रविवार को बंगरा पंचायत के पूर्व मुखिया छोटा संजय ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में भाग लेकर टीका लिया और लोगों को भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में भाग लेकर टीका लेने की अपील किया। मौके पर पूर्व मुखिया छोटा संजय ने कहा कि आप सभी अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन टीका जरूर लें और दूसरों को भी प्रेरित करें कि टीका जरूर लें। वही उन्होंने मास्क लगाने और दो गज दूरी, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की बात बताई। मौके पर पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने बताया कि कोरोना का संक्रमण चरम पर है इससेे बचाव ही इसका इलाज हैं इसलिए मास्क का इस्तेमाल करें।एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में दो गज की दूरी बनाएं रखें। हाथों को साबुन से धोते रहें। सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
यह भी पढ़े
‘आधुनिक तुलसीदास’ के रूप में लोकप्रिय वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र कोहली नहीं रहे.
लुटेरों से भिड़ गई, कारोबारी की पत्नी,हिम्मत दिखाई तो भागे अपराधी.
Raghunathpur : गभीरार गांव के सरयू तटबंध किनारे मिला लगभग डेढ़ क्विंटल का अजगर, देखे वीडियो
भाजयुमो बिहार प्रदेश की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश