लालू प्रसाद की जमानत से कोई फर्क नहीं पड़ता, सरकार का ध्यान कोरोना से बचाव पर – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया‚ पटना (बिहार):
राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि लालू प्रसाद को जमानत मिलना या रद होना एक न्यायिक प्रक्रिया है। इससे बिहार की राजनीति और न्याय के साथ विकास की प्रशासनिक संस्कृति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
फिलहाल, राज्य सरकार का पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने पर है।
बिहार में अब तक 2 करोड 49 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है। जो तीन लाख लोग संक्रमित पाए गए, उनमें से 2 लाख 75 हजार से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में रिकवरी रेट 89.79 फीसद है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने और नाइट कर्फ्यू लागू करने जैसे जो भी कदम उठाये हैं, उनका सबको पालन करना चाहिए।
सरकार ने पूर्ण लाकडाउन से परहेज किया है, ताकि गरीबों की रोजी-रोटी पर आफत न आये।
हम जान और जहान, दोनों बचाने की चुनौती पर विजय प्राप्त करेंगे।
यह भी पढ़े
बिहार में नाइट कर्फ्यू लागू, स्कूल-कॉलेज और धार्मिक स्थल 15 मई तक बंद, शादी में 100 लोगों को अनुमति.
बदमाशों ने नाबालिग छात्रा की हत्या की, पहचान छुपाने को चेहरे पर डाला तेजाब
पूर्व मुखिया ने पीएचसी में दर्जनों लोगों के साथ लिया कोरोना वैक्सीन
Patna: NMCH में ऑक्सीजन की कमी के कारण अधीक्षक ने कार्यभार से मुक्त करने को लिखा पत्र
150 बोझा गेहूं जलकर राख, किसान ने लगाया अज्ञात पर आग लगाने का आरोप
मध्य विद्यालय पकड़ी के शिक्षक राकेश कुमार का असामयिक निधन से शिक्षा जगत को अपूर्णीय क्षति