भटकेशरी पंचायत में मैट्रिक व इंटर में प्रथम टॉप टेन रहे छात्रों को पंचायत गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित, देखे वीडियो
# पंचायत में ऐसा सम्मान समारोह आज तक कोई नही किया था
# पंचायत गौरव सम्मान पाकर छात्रों का मनोबल ऊंचा हुआ
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी पंचायत भवन पर मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टॉप – टेन रहे छात्रों को पंचायत के मुखिया श्रीराम राय ने पंचायत गौरव सम्मान से सम्मानित किया।सम्मान प्राप्त करने वाले छात्रों में मैट्रिक परीक्षा
में हिमांशु कुमार 431 अंक,रिया कुमारी 430 अंक,मंगलम कृष्णन 429 अंक के अलावा दो दर्जन अन्य छात्रों को पंचायत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया एवं इंटर में
कुन्दन कुमार, आदित्य कुमार, प्रिया कुमारी सहित दो दर्जन छात्र छात्राओं को पंचायत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया ने कहा कि इस पंचायत में बहुत छात्र पास करते थे परंतु उन्हें सम्मानित होने का मौका नहीं मिलता था। मैंने सोचा कि अगर हमारे पंचायत के छात्रों को अभिभावकों व शिक्षकों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाता हैं तो छात्रों का मनोबल बढ़ेगा। मुखिया श्री राम राय
ने मंच से घोषणा की है कि अगर किसी छात्र को आर्थिक कमी के कारण उसका पढ़ाई बाधित हो रही है तो वे मुझे बताएंगे , मैं उसके पढ़ाई का पूरा खर्च देने का काम करेंगे। मुखिया के इस घोषणा से गरीब होनहार छात्रों का मन गदगद हो गया। मुखिया ने सभी छात्रों को मेडल,पंचायत का प्रतीक चिन्ह के अलावा पेन आदि देकर सम्मानित किया। वही मुखिया ने श्री दमोदर दास जी महाराज के साथ साथ दर्जनों बुद्धिजीवियों एवं अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री दमोदर दास जी महाराज ने सभी सफल छात्रों में मनोबल बढ़ाते हुए आगे और मेहनत कर देश मे अपने
परिवार, गांव,पंचायत का नाम रौशन करने का आशीर्वाद दिया। मौके पर मुखिया श्रीराम राय, सरपंच रामचन्द्र तिवारी, जिला परिषद तारकेश्वर राम,शत्रुघ्न प्रसाद, अजय पांडेय,पूर्व दरोगा रामेश्वर राम,पूर्व शिक्षक गजेन्द्र दास,भगेरण मांझी, गोपाल सिंह, ताराशंकर महतो,सुरेश कुमार, सुरेमन साह, विकास कुमार,अजय तिवारी आदि। मुखिया के इस नेक कार्य को छात्रों के साथ अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों ने काफी सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
लालू प्रसाद की जमानत से कोई फर्क नहीं पड़ता, सरकार का ध्यान कोरोना से बचाव पर – सुशील कुमार मोदी
भगवानपुर के युवक का गोरखपुर में हो गई मौत
28 एंटीजन जांच में तीन कोरोना पोजेटिव मिले
बिहार में नाइट कर्फ्यू लागू, स्कूल-कॉलेज और धार्मिक स्थल 15 मई तक बंद, शादी में 100 लोगों को अनुमति.
मशरक पीएचसी में फूटा कोरोना का बम,एक ही दिन में निकलें 14 संक्रमित