श्रद्धालु छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छठव्रतियों ने रविवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। लोक आस्था के महापर्व चैती छठ को लेकर छठव्रतियों ने आस्था के सागर में गोता लगाया। ग्रामीण अंचल में चहल-पहल देखी गयी।कोरोना के कहर के बीच कुछ छठव्रतियों छठघाटों पर जाकर श्रीशोभिता के पास बैठकर पूजा-अर्चना की तो अधिकांश छठव्रतियों ने अपने घरों पर ही छठपूजा की। रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रत का दूसरा दिन समाप्त हो गया। बड़हरिया के प्रखण्ड मुख्यालय के शिवमंदिर छठ घाट और यमुनागढ़ छठघाट अलावे सदरपुर, पहाड़पुर, भीमपुर, हरदोबारा,लौवान तेतहली, कैलगढ़ खुर्द, लकड़ी, लकड़ी दरगाह, पुरैना, सुंदरपुर, सुंदरी, बहादुरपुर, बालापुर, राछोपाली ,भलुआं, कनहर सहित सभी गावों के छठघाटों पर जाकर कुछ छठव्रतियों ने
डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया तो कुछ छठव्रतियों अपने घरों पर ही विधिवत रुप से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया । सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ व्रत संपन्न हो जायेगा। छठ व्रतियों ने तीन दिनों का उपवास रखा है।
वहीं बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी केपटेल नगर के लोगों कोरोना का ख्याल रखते हुए सामूहिक छठघाटों की जगह कृत्रिम तालाब को छठघाट का रुप देकर पूजा अर्चना की। साथ ही,इसके लिए अलग-अलग जगहों पर कृत्रिम तालाब बनाए गये ताकि एक जगह भीड़ एकत्रित नहीं हो।
इसी कड़ी में छठ पूजा समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार पटेल व ऋषि सिंह पटेल ने हर छठव्रतियों व सहयोगियों के बीच मुफ्त में मास्क वितरित किया। साथ ही पूजा से पहले छठघाटों को सेनैटाइज किया गया। यहां कम से कम लोग एक जगह पर रहे, इसके लिए पूजा समिति सदस्य निवेदन करते देखे गये।
सोशल वर्कर राजेश पटेल ने कहा है कि प्रदेश और देश कोरोना के खतरे से गुजर रहा है। इससे बचने का दायित्व हमारा है। इसलिए हमें कोविड-19 के नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। मौके पर राजेन्द्र सिंह, आकाश कुमार, सतेन्द्र सिंह,
मंगलेश सिंह, रमाशंकर सिंह, शैलेन्द्र सिंह पटेल, छोटन सिंह, रामाकांत,बबलू सिंह, आदि ने मास्क लगाकर मौजूद थे व सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते नजर आये। व मास्क लगाकर
ही आए जनता से अपील करते नजर आए ।