Breaking

सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया एंबुलेंस चालक 

सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया एंबुलेंस चालक

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली एक घटना से लोग दहशत में हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में शव लेकर आया एंबुलेंस वाला शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया। घटना रविवार देर रात की है। यह खबर थाना क्षेत्र में आग की तरह फैली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके घर तक पहुंचाने की कार्यवाही शुरू की।  समाचार लिखे जाने तक शव सड़क किनारे ही पड़ा था।

झारखंड के गढवा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के रानीचेरी गांव स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के समीप रनपुरा- चिनिया मुख्य पथ के किनारे रविवार की रात करीब दो बजे शव लेकर आ रहे एंबुलेंस चालक शव को सड़क किनारे फेंक कर भाग गया। बताया जाता है कि युवक 25 वर्षीय  रामप्रसाद मिंज छत्तीसगढ़ के आमा झरिया गांव का निवासी था। वह यूपी के नेउरी के चिमनी भट्ठा में काम करता था। काम के दौरान ही ट्रैक्टर की चपेट में आने से शनिवार को उसकी मौत हो गई थी।

पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से उसके शव को आमा झरिया स्थित उसके घर भेजा जा रहा था। उसके साथ उसी के गांव के महेंद्र कोरवा और सिगा कोरवा भी एंबुलेंस में थे। चालक ज्यों ही चिनिया के कस्तूरबा स्कूल के पास पहुंचा, उसने वहां शव को यह कहकर सड़क किनारे फेंककर निकला कि वह एंबुलेंस में तेल भरवाकर आता है। साथ आ रहे लोगों को भी उसने वहीं उतारकर शव के साथ रहने के लिए कहा। उसके बाद वह लौटा ही नहीं। थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा ने बताया कि शव को उसके परिजनों तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। मृतक के परिवार वालों के साथ संपर्क किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़े

सीवान में निर्माणाधीन मकान में सो रहे  वृद्ध की हत्‍या

कलयुगी बाप ने पत्‍नी के मौत के बाद नाबालिक  बेटी  को बनाने लगा हवस का शिकार  

अमीर बनने के लिए सेक्स के धंधे में कूदीं दो बहनें, पुलिस के जांच में खुले हैरान करने वाले राज

Patna: बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत

मुम्‍बई में दुष्‍कर्म कर फरार युवक को  पुलिस ने दबोचा

कोरोना के चलते ममता बनर्जी का अहम फैसला, कोलकाता में एक भी बड़ी रैली नहीं करेंगी

नीतीश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन, तीन दिन पहले आए थे कोरोना की चपेट में

Leave a Reply

error: Content is protected !!