कोरोना संक्रमितों में लगातार बढ़ोतरी से ग्रामीण अंचल में दहशत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में 111 लोगों की कोरोना संबंधित जांच रैपिड एंटीजेन किट से की गयी। इनमें 26 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पायी गयी। 26 कोरोना संक्रमितों में से करीब एक दर्जन कोरोना संक्रमित बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा के हैं। इस संबंध में एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो ने बताया कि कोइरीगांवा के लोग काफी सचेत और सावधान हैं और वे लगातार अपनी जांच करा रहे हैं और इलाज के बाद अच्छे भी हो रहे हैं। सोमवार को एंटीजन किट से जांच में बड़हरिया गांव के तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। वहीं नवलपुर के दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उसीप्रकार दीनदयालपुर के तीन,जोगापुर के तीन,पड़वां के एक,पड़रौना के एक, भीमपुर के एक,बहुआरा के एक और पट्टी भलुआं के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जांच के क्रम में कोरोना संक्रमित पाये गये लोगों में ज्यादातर लोगों की उम्र 30 वर्ष है। संक्रमितों में 10 और 15 वर्ष के बच्चे शामिल हैं। वहीं जांच में एक 97 वर्ष की बुढ़िया शामिल है। जांच टीम में नोडल पदाधिकारी डॉ अनुप कुमार, लैब टेक्निशियन प्रभात कुमार उपाध्याय,डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार, एकाउंटेंट सुभाषचन्द्र महतो,एएनएम सीमा कुमारी, रजनीश रंजन आदि शामिल थे। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से ग्रामीण अंचल के लोगों में दहशत का आलम है।
यह भी पढ़े
भाभी के निधन की खबर सुन देवर अधिवक्ता की हार्ट अटैक से मौत
सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया एंबुलेंस चालक
पटना में अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में लगी आग, दम घुटने से मां और बेटे की मौत
गन्ने के रस से एक बार फिर से सेनेटाइजर बनना शुरू
अक्टूबर और मार्च में बार-बार आ सकती है कोरोना की नई लहर, दूसरी लहर भी चलेगी लंबी