Breaking

  सीवान अनुमंडल पदाधिकारी ने  राज्य खाद्य निगम के गोदामों द्वारा सड़े हुए चावल की आपूर्ति करने वाले  दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने का दिया निर्देश

सीवान अनुमंडल पदाधिकारी ने  राज्य खाद्य निगम के गोदामों द्वारा सड़े हुए चावल की आपूर्ति करने वाले  दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने का दिया निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अनुमंडल पदाधिकारी ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को खराब चावल की जगह अच्छी गुणवत्ता का चावल अविलंब उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

खबर का असर – श्रीनारद मीडिया ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित वैश्विक महामारी कोरोना काल मे फूड प्वाइजनिंग कर रघुनाथपुर की जनता को जान से मारना चाहती है डबल इंजन वाली नीतीश सरकार

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में 13 अप्रैल को सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ आपूर्ति की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य खाद्य निगम सीवान से आपूर्ति किए गए चावल खाने योग्य नहीं है। जिसके कारण विक्रेताओं को वितरण करने में उपभोक्ताओं के कोप भाजन का शिकार होने के साथ अनेकों प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कभी भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन सीवान के महामंत्री अभय कुमार सिन्हा द्वारा आवेदन दिया गया है कि सी एम आर के नाम पर खराब गुणवत्ता का चावल डोर-स्टेप डिलीवरी के माध्यम से पीडीएस के दुकानों पर भेजा जा रहा है।

यही खबर प्रकाशित हुआ था जिस पर हुआ कार्रवाई

वैश्विक महामारी कोरोना काल मे फूड प्वाइजनिंग कर रघुनाथपुर की जनता को जान से मारना चाहती है डबल इंजन वाली नीतीश सरकार

जिसके संबंध में अनुमंडल पदाअधिकारी ने कहा कि गत माह फरवरी व मार्च में खराब गुणवत्ता का चावल विक्रेता को डोर-स्टेप डिलीवरी के माध्यम से दिया गया था। जिस के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एवं सीवान अनुमंडलान्तर्गत सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के द्वारा चावल की गुणवत्ता को लेकर जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सीवान को शिकायत की गई थी। परंतु आपके स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि चावल उठाव कराने से पूर्व SFC द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण पदाधिकारी से खाद्यान्न के गुणवत्ता की जांच उपरांत ही चावल प्रखंड के गोदामों में भेजा जाता है, फिर किस परिस्थिति में सभी प्रखंड गोदाम में सड़ा हुआ चावल एवं खुद्दी युक्त चावल भेजा गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि गुणवत्ता नियंत्रण पदाधिकारी एवं उठाव पदाधिकारी द्वारा गलत मानसिकता से सड़े हुए चावल एवं खुद्दी युक्त चावल की आपूर्ति कराई जा रही है।

अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि इसके संबंध में यथाशीघ्र दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जिन विक्रेताओं को खराब चावल की आपूर्ति की गई है उन्हें अच्छी गुणवत्ता का चावल अविलंब उपलब्ध कराया जाए नहीं तो बाध्य होकर आपके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।

 

यह भी पढ़े

सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया एंबुलेंस चालक 

पटना में अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में लगी आग, दम घुटने से मां और बेटे की मौत

गन्ने के रस से एक बार फिर से सेनेटाइजर बनना शुरू

भाजपा पदाधिकारी के परिजन की इलाज के अभाव में मौत, पार्टी नेताओं से लेकर अधिकारियों तक लगाते रहे गुहार

अक्टूबर और मार्च में बार-बार आ सकती है कोरोना की नई लहर, दूसरी लहर भी चलेगी लंबी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!