सीवान के बड़हरिया में बदमाशों ने वृद्ध की हत्या कर शव को बालू में गाड़ा
*बेनतीजा रहा डॉग स्कवायड टीम का प्रयास
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बडहरिया -मीरगंज मुख्यमार्ग के गौसीहाता मोड़ स्थित रविवार की रात में बदमाशों ने एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मारपीट कर और गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों को हत्या की खबर सोमवार की अहले सुबह मिली। हत्या की खबर मिलते ही परिजनों के साथ ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बताया जाता है कि हत्या करने के बाद हत्यारों ने शव को बालू में छिपा दिया था। विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव के स्व जंगबहादुर साह के 60 वर्षीय पुत्र राजधारी साह गौसीहाता स्थित निर्माणाधीन मकान के प्रांगण में सोये थे कि बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते ही बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने पुलिस बल के साथ
घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा। लेकिन मृतक के परिजन और ग्रामीण डॉग स्कवायड टीम बुलाकर हत्यारों को पकड़ने पर अड़ गये।उसके बाद डॉग स्कवायड टीम छपरा से बुलायी गयी। मृतक के गमछे और चप्पल को डॉग को सुंघाया गया। डॉग खेत और गांव में घूमता रहा। लेकिन कोई खास परिणाम नहीं निकल सका। इधर गांव वालों का कहना है कि राजधारी साह काफी मिलनसार और व्यवहारिक व्यक्ति थे। उनकी न तो किसी से अनबन थी और न किसी से दुश्मनी थी। वहीं उनकी पत्नी चंद्रावती देवी ने भी किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात दुहराते हुए कहा कि उनको दो पुत्र और एक पुत्री है। सभी की शादी हो चुकी है।
दोनों पुत्र बाहर रहकर कमाते हैं,उसीसे परिवार का भरण-पोषण होता है। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने एक सप्ताह के अंदर हत्यारों को आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कर दिया।हत्या की खबर पाकर इंस्पेक्टर उमेश कुमार, सीओ गौरव प्रकाश, एएसआई शैलेंद्र कुमार राय, एएसआई शैलेश सिंह, जीबीनगर थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह,मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ददन सिंह, महादेवा ओपी थानाध्यक्ष विपिन कुमार के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी, नीरज मिश्र, बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया एंबुलेंस चालक
पटना में अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में लगी आग, दम घुटने से मां और बेटे की मौत
गन्ने के रस से एक बार फिर से सेनेटाइजर बनना शुरू
अक्टूबर और मार्च में बार-बार आ सकती है कोरोना की नई लहर, दूसरी लहर भी चलेगी लंबी