Breaking

बिना शर्त एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार एवं दो शिक्षकों को रिहा करे राज्य सरकार; अमित नयन

बिना शर्त एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार एवं दो शिक्षकों को रिहा करे राज्य सरकार; अमित नयन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कोविड गाइडलाइन को फॉलो कराते हुए सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों को शीघ्र खोले राज्य सरकार: एआईएसएफ

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):

सारण एआईएसएफ के जिला सचिव अमित नयन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि एआईएसएफ बिहार के राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार एवं 2 शिक्षक नेता मनीष सिंह एवं ज्योतिष कुमार को खगड़िया प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन को लागू कर प्रदर्शन के बाद 15 अप्रैल 2021 को शाम में गिरफ्तार कर गायब किया गया था। स्थानीय मीडिया एवं छात्र नेताओं के खोजबीन के बाद दबाव में आकर स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा अपनी बदनामी के डर से 16 अप्रैल 2021 को एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार एवं दो शिक्षक नेता मनीष सिंह और ज्योतिष कुमार को सबके सामने लाकर नवगछिया जेल भेज दिया गया। प्रशासन के इस रवैया से एआईएसएफ समेत विभिन्न छात्र संगठनों के नेतागण हैरान हैं।
इस संदर्भ में राज्य- पार्षद सह सारण जिला सचिव अमित नयन ने ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार एवं 2 शिक्षक नेताओं मनीष सिंह एवं ज्योतिष कुमार को बिना शर्त रिहा करने की मांग की।

साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन को फॉलो कराते हुए राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने की कृपा करें। उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल में विभिन्न राज्यों में चुनाव हो सकते हैं तो क्यों नहीं कोविड गाइडलाइन को अमलीजामा पहनाते हुए सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों को खोला जाए,ताकि छात्रों के भविष्य के साथ साथ शिक्षकों के जीवन यापन की पटरी सरपट आगे बढ़ते रहे। अगर राज्य सरकार हमारी इन मांगों को शीघ्र पूर्ण नहीं करती है तो एआईएसएफ राज्य हित में कोविड गाइडलाइन को फॉलो करते हुए सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।

यह भी पढ़े

शादी का किया विरोध तो प्रेमी युगल बोले-जो करना है करे, हम तो एक-दूजे के लिए हैं बने

मतवाला पति भाभी के संग घुम रहा था बाजार, पति को देख पत्‍नी बन गयी ज्‍वाला

 

मिलन का आनंद अधिक कौन  लेता है, स्त्री या पुरुष?

गमले में नींबू का पौधा  उगाने की  जाने पूरी जानकारी  

हस्तरेखा शास्त्र: हाथ की रेखाएं ही नहीं, उंगलियों के बीच की दूरी भी खोलती है  आपके कई राज, जानें संकेत

पुरुषों आपको वियाग्रा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अगर आप दिन में एकबार इसे लेतें हैं

Leave a Reply

error: Content is protected !!