श्रीराम जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर अखंड अष्टयाम हेतु गंगातट से जलभरी किया गया
# जलभरी में सभी भक्तों को मास्क एवं शोसल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य रहा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा सदर प्रखंड के पश्चिमी बलुआ हनुमान मंदिर प्रांगन मे श्रीराम जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व अखंड अष्टयाम व श्रीराम चरित मानस पाठ संपन्न करने हेतु सैकडो नर नारियो ने गंगा तट पर पूजा अर्चना कर जलभरी किए।गंगा तट पर पूजनोपरान्त माॅ गंगा का ध्वजरोपण भी किया गया।लोगो का भगवान श्रीराम के लिए जलभरी करने मे कोरोना महामारी बाधा नही बना।लोग मास्क व शोसल डिस्टेंसिग का पालन करते नजर आये।सबसे पहले लोगों ने गंगा नदी मे स्नान किया इसके बाद पूजा अर्चना व संकल्प कर जलभरी किए।जलभरी दल का नेतृत्व स्थानीय मुसेपुर पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार व सरपंच सर्बानंद राय कर रहे थे। मुखिया व सरपंच लोगो से शोसल डिस्टेंसिग का पालन व मास्क लगाने का आग्रह करते नजर आए। रमेश कुमार राय,राजेश कुमार, विजय कुमार राय,विकास कुमार,दशरथ राय आदि लोगो को आस्था के साॅथ कोविड19 के नियमो का पालन करने मे सहयोग कर रहे थे।।उनके साॅथ लगभग आधा दर्जन ब्राम्हण मुकेश कुमार तिवारी, बजरंगी तिवारी,शशिभूषण ओझा,कुन्दन तिवारी,आशुतोष उर्फ निखिल तिवारी, अमरनाथ तिवारी,विक्मा तिवारी आदि उपस्थित थे।बच्चे,नर-नारी व बडे बुजुर्गो के समुदाय जय श्रीराम व जय बजरंगबली के नारे लगाते हुए आगे बढ रहे थे।बैण्ड बाजे,जयकारे व धोडे के टाप से अद्भूत ध्वनी का प्रसार हो रहा था जो आकर्षण का केन्द्र था ।
दोपहर 2:40 तक वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा-पाठ चला उसके बाद हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे महामंत्र से अखंड किर्तन शुरू हुआ।
यह भी पढ़े
शादी का किया विरोध तो प्रेमी युगल बोले-जो करना है करे, हम तो एक-दूजे के लिए हैं बने
मतवाला पति भाभी के संग घुम रहा था बाजार, पति को देख पत्नी बन गयी ज्वाला
मिलन का आनंद अधिक कौन लेता है, स्त्री या पुरुष?
गमले में नींबू का पौधा उगाने की जाने पूरी जानकारी
पुरुषों आपको वियाग्रा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अगर आप दिन में एकबार इसे लेतें हैं