कोरोना पोजीटिव व्यक्ति महराजगंज कोविड अस्पताल में दम तोड़ा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी 60 वर्षीय यदुनाथ साह उर्फ गांधी जी पिता हरेलाल साह का निधन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाज के दौरान महराजगंज स्थित कोविड डेडी केटेड अस्पताल में मंगलवार की सुबह लगभग 3.30 बजे हो गया । उक्त व्यक्ति का तबियत कई दिनों से खराब चल रहा था । अचानक सोमवार के शाम तबीयत काफी बिगड़ने लगा ।परिजन निकट के एक निजी अस्पताल में ले गए । बताया जाता है कि चिकित्सक के सलाह पर महराजगंज स्थित कोविड अस्पताल ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान दम तोड दिया ।
नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीएचसी में एंटीजेन किट से किए गए जांच में मंगलवार को नौ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके पूर्व शनिवार को 21 एवं रविवार को तीन सोमवार को पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
सीएचसी में मंगलवारको एंटीजेन किट से 52 लोगों की जांच में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें नौवा टोला में एक , लहलादपुर में एक , भगवापुर में एक , रतन पड़ौली में एक , बिठुना में एक , सुंहपुर में एक , पांडेय टोला में दो , तथा माघरअ में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्हें दवा का किट उपलब्ध करा दिया गया है।
यह भी पढ़े
शादी का किया विरोध तो प्रेमी युगल बोले-जो करना है करे, हम तो एक-दूजे के लिए हैं बने
मतवाला पति भाभी के संग घुम रहा था बाजार, पति को देख पत्नी बन गयी ज्वाला
मिलन का आनंद अधिक कौन लेता है, स्त्री या पुरुष?
गमले में नींबू का पौधा उगाने की जाने पूरी जानकारी
पुरुषों आपको वियाग्रा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अगर आप दिन में एकबार इसे लेतें हैं