भगवानपुर बाजार में छ बजते ही छा जा रहा है सन्नाटा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
प्रशासन के आदेश तथा कोरोना के खुला तांडव को देखते हुए अब व्यवसाई भी सर्तक हो गए
है । राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के निर्देश का पालन क्षेत्र के सभी छोटे बड़े व्यवसाई
करना शुरू कर दिए है । सात बजे शाम के बदले सोमवार से शाम छ बजे से ही दुकानों को बन्द करने का आदेश पर प्रखंड मुख्यालय बाजार भगवानपुर , प्रसिद्ध चौक मलमलिया , माघर बाजार , हसनपुरा बाजार , मोरा बाजार , बिमल चौक , बाबा बाजार सहित अन्य बाजार में शाम
छ बजते ही पूरी तरह से सन्नाटा छा जाता है । कोवि ड गाइड लाइन का पालन कराने के उद्देश्य
से बी डी ओ डॉ अभय कुमार , थानाध्यक्ष पंकज कुमार , एस आई उमाकांत यादव , ए एस आई
सी पी पासवान , सुजीत पासवान सहित सभी अधिकारी काफिले के साथ पूरे क्षेत्र में निकल लोगो को निर्धारित समय से पूर्व ही समय से दुकान बंद करने का चेतावनी देते देखे गए ।
स्थानीय व्यवसायियों के अनुसार कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रशासन का आदेश मानने में
ही भलाई है ।
यह भी पढ़े
शादी का किया विरोध तो प्रेमी युगल बोले-जो करना है करे, हम तो एक-दूजे के लिए हैं बने
मतवाला पति भाभी के संग घुम रहा था बाजार, पति को देख पत्नी बन गयी ज्वाला
मिलन का आनंद अधिक कौन लेता है, स्त्री या पुरुष?
गमले में नींबू का पौधा उगाने की जाने पूरी जानकारी
पुरुषों आपको वियाग्रा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अगर आप दिन में एकबार इसे लेतें हैं