सिधवलिया में कोरोना पॉजेटिब मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुए जांच के दौरान दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ।प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि दो पॉजिटिव मरीजों मे बखरौर और गंगवा गांव का एक युवक है ।जिसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा होम आइसोलेशन रहने की का निर्देश दिया गया है।
अधिकारियों ने इट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने का दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
कोरोना महामारी के बीच शुरू हुई नाइट कर्फ्यू को लेकर सिधवलिया के प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने पहले दिन महम्मदपुर पुरानी बाजार,झांझवा और महम्मदपुर मोड़ की दुकानों को निर्धारित समय पर बंद कराई।इस दौरान पदाधिकारियों ने 6:00 बजे के शाम के बाद खुली दुकानों को पहले दिन सख्त निर्देश दिया कि अगले दिन से जो दुकानें निर्धारित समय के बाद खुली रहेगी उसे सील किया जाएगा
। वही प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम को देखते हुए दुकानदारों ने एकाएक अपना शटर गिरा दुकान बंद कर निकल भागे। प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम में बीडियो अभ्युदय कुमार सीओ उमेश नारायण पर्वत और थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडे साथ पुलिस बल भी शामिल थे।
मारपीट में दो व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए ।घायलों में रामदेव दास और देवेंद्र दास है ।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।
यह भी पढ़े
शादी का किया विरोध तो प्रेमी युगल बोले-जो करना है करे, हम तो एक-दूजे के लिए हैं बने
मतवाला पति भाभी के संग घुम रहा था बाजार, पति को देख पत्नी बन गयी ज्वाला
मिलन का आनंद अधिक कौन लेता है, स्त्री या पुरुष?
गमले में नींबू का पौधा उगाने की जाने पूरी जानकारी
पुरुषों आपको वियाग्रा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अगर आप दिन में एकबार इसे लेतें हैं