सिद्धिदात्री मंदिर चौक पर बंदरों के काटने से दो राहगीर घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक बाजार क्षेत्र के डाकबंगला चौक अवस्थित सिद्धिदात्री मंदिर परिसर के आसपास मे आये दिन बंदर लोगों को काटकर बुरी तरह घायल कर दे रहा है। जिससे आस पास के दुकानदारों और राहगीरों में बंदर को लेकर भय व्याप्त है डर से उस रास्ते से जाने से कतराने लगे हैं रोज किसी न किसी को बंदर अपना निशाना बनाकर काट ले रहा है जिससे लोग घायल हो जा रहें हैं। मंगलवार को भी बंदर ने हमला कर दिया जिसमें तीन लोगों को शिकार बनाया जिसमें एक व्यक्ति बाल बाल बच गया मगर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां घायलों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के हांसापीर गांव निवासी दीनदयाल यादव के 44वर्षीय पुत्र काशीनाथ यादव और कवलपुरा गांव निवासी नीरज कुमार 20वर्ष पिता शीला सिंह के रुप हुई । पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने बेहतर इलाज कर दोनों को घर जाने दिया वही उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को एंटी रेबीज की सूई उपलब्ध करा दी गई है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को घर ले गए।
यह भी पढ़े
संतान पैदा करने के लिए कैदी को मिली 15 दिन की पैरोल.
राकेश मामा आप (चांद) थे जिसकी उपस्थिति में हमलोगो के लिए रोज पूर्णिमा था-रितेश
लोन की किश्त नहीं देने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला.
सीवान डीएम के आदेश को नहीं मान रहे है कोचिंग व निजी विद्यालय के संचालक