Raghunathpur में मंगलवार को 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में Covid-19 संक्रमित मरीजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा हैं.कोरोना का दूसरा फेज सबसे खतरनाक रूप में सामने आ रहा हैं।रघुनाथपुर रेफरल में 135 लोगो की जांच में कुल 25 लोग संक्रमित पाए गए है। जिसका असर मंगलवार को प्रखंड परिसर में स्थित सीडीपीओ कार्यालय के अधिकारियों के साथ हरनाथपुर गांव के वार्ड सदस्य भी संक्रमित पाए गए है। जिनमे कोरोना का असर रघुनाथपुर व टारी बाजार पॉजिटिव मरीजों के मामले में रोज चार से छः लोग मिलने से चिंता बढ़ता चला जा रहा है । इस आशय की जानकारी स्वास्थ्य प्रबन्धक एम आलम ने देते हुए बताया रघुनाथपुर में 6, हरनाथपुर में 2,टारी में 3,जयजोर में 2, नेवारी में 2, नरहन, सुल्तानपुर, हैबतपुर, नवादा, पंजवार,निखतीकला,निखतीखुरद, पचबेनिया तथा बभनौली में एक एक मरीज पाज़िटिव पाए गए हैं। जिन्हें होम क्वारन्टीन में रहने के लिए कहा गया है।।साथ मे उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़े
संतान पैदा करने के लिए कैदी को मिली 15 दिन की पैरोल.
राकेश मामा आप (चांद) थे जिसकी उपस्थिति में हमलोगो के लिए रोज पूर्णिमा था-रितेश
लोन की किश्त नहीं देने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला.
सीवान डीएम के आदेश को नहीं मान रहे है कोचिंग व निजी विद्यालय के संचालक