Breaking

बीजेपी नेता ने सांसद से की विद्युत शव दाहगृह बनवाने की मांग

बीजेपी नेता ने सांसद से की विद्युत शव दाहगृह बनवाने की मांग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के महाराजगंज के भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से कोरोना हो रही मौत को देखते हुए मांझी विधानसभा क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे डोमाईगढ़ में विद्युत शव दाहगृह का निर्माण करने की मांग की है। उन्होंने सांसद श्री सिग्रीवाल को एक आवेदन मोबाइल के माध्यम से देकर उनका ध्यान जनहित में आकृष्ट करते हुए मांग की है कि लोकहित आज के सन्दर्भ में बहुत ही आवश्यक है कि महराजगंज संसदीय क्षेत्र के मांझी विधानसभा के सरयू नदी किनारे डोमाईगढ़ और मांझी में अपने सांसद क्षेत्र विकास निधि कोष से विद्युत शव दाहगृह का निर्माण करने की मांग की है। बीजेपी नेता श्री सिंह ने कहा है कि लकड़ी की किल्लत को देखते हुए सरयू नदी के किनारे होने वाले अंतिम संस्कार के लिए विद्युत दाहगृह का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था महानगरों में होती है। लेकिन समय की मांग की है कि सभी संसदीय क्षेत्रों में पड़ने वाली वैसी नदियों के किनारे शव दाहगृह का निर्माण किया जाय, जहां लोग अपने परिजनों को दाह-संस्कार के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सुझाव भाजपा के एक पूर्णकालिक कार्यकर्ता होने के कारण उनके मन में समाजहित में उत्पन्न हुआ है। लकड़ी का अभाव एक विकट समस्या का रुप लेता जा रहा जा रहा है। इसलिए राज्य सरकार को भी इस योजना पर अति गम्भीरता पूर्वक विचार करना चाहिए।उन्होंने कहा कि गांवों के श्मशान में जहां लोगों के मरने के बाद अंतिम संस्कार किया जाता है, में भी विद्युत शव दाहगृह बनाया जाए ताकि समाज के सभी वर्गों के लोगों को कोई परेशानी नहीं हो सके।

यह भी पढ़े

संतान पैदा करने के लिए कैदी को मिली 15 दिन की पैरोल.

राकेश मामा आप (चांद) थे जिसकी उपस्थिति में हमलोगो के लिए रोज पूर्णिमा था-रितेश

लोन की किश्त नहीं देने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला.

सीवान डीएम के आदेश को नहीं मान रहे है कोचिंग व निजी विद्यालय के संचालक

Raghunathpur शहीद खेल मैदान में कल से लगेगा सब्जी बाजार

Raghunathpur: हरनाथपुर चंवर में आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

Leave a Reply

error: Content is protected !!