श्याम देहाती के निधन पर फूट-फूट कर रोए खेसारी, बोले अपने भाई को नहीं बचा पाया
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने स्टार खेसारी लाल यादव आए दिन अपनी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में खेसारी के फैंस तब हैरान रह गए जब एक वीडियो में उन्होंने खेसारी का फूट-फूट कर रोते हुए देखा। खेसारी अपने दोस्त श्याम देहाती के निधन पर रोते दिखाई दिए। कई हिट भोजपुरी गाने लिखने वाले श्याम देहाती का कोविड-19 के कारण निधन हुआ था। वहीं अपने खास दोस्त को खो देने के बाद खेसारी ने फेसबुक पर लाइव आकर दुख जाहिर दिया है।
खास दोस्त को किया याद
इस वीडियो में खेसारी लाल यादव रोते-रोते कह रहे हैं कि उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन अपने दोस्त को नहीं बचा सके। उनका कहना है कि आज के समय से में कोई करोड़पति भी अपनी जान नहीं बचा पा रहा है। वहीं इस वीडियो में खेसारी ने श्याम के लिखे गानों को गिनाते हुए बताया है कि किस तरह भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए उनका निधन कितना बड़ा नुकसान है। वहीं वीडियो में खेसारी अपने खास दोस्त के साथ बिताए वक्त को याद करते दिखाई दे रहे हैं। खेसारी इमोशनल होते हुए कहते हैं कि श्याम किस तरह उनके लिए हमेशा कुछ न कुछ करते रहते थे।
उनकी पत्नी और बच्चा भी कोरोना संक्रमित
खेसारी ने इस वीडियो में ये भी बताया है कि श्याम की पत्नी और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खेसारी ने कहा तब मेरे पास वक्त नहीं था अब मेरे पास कुछ वक्त है मैं उन दोनों को बचाने के लिए कुछ भी करूंगा। खेसारी ने भरोसा दिलाया है कि वो श्याम के परिवार को बचा लेंगे।
कभी भूल नहीं पाऊंगा
खेसारी ने अपने फैंस को बताया है कि श्याम के निधन के बाद से उन्हें नीद ही नहीं आ रही है। वो 48 घंटों से सोए नहीं हैं। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘मेरे श्याम भाई… कभी भूल नहीं पाऊंगा तुमको’।
यह भी पढ़े
उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन, शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक रहेगी बंदी
देश के बड़े व्यापारी नेता चार बार सांसद रहे श्याम बिहारी मिश्र का कोरोना संक्रमण से निधन
अब रोज नहीं खुलेंगे सैलून, पार्लर, रेडीमेड व कपड़े की दुकानें
यूपी में बढ़ी और सख्ती, अब सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर पांच सौ रुपया जुर्माना
जमानत मिलने के बाद भी एक सप्ताह तक रिहा नहीं हाे पाएंगे लालू यादव, समर्थकों में निराशा