Raghunathpur: शहरी क्षेत्र के लिए बिजली विभाग ने नए फीडर को किया चालू
रघुनाथपुर व मुरारपट्टी शहरी क्षेत्र में शामिल
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के राजपुर मोड़ स्थित पावर हाउस में मंगलवार को रघुनाथपुर टाउन फिटर का उदघाटन अधीक्षण अभियंता विवेकानन्द कुमार ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस आशय की जानकारी देते हुए जेई दर्शन कुमार ने बताया कि नया फिटर टाउन एरिया के लिए काम करेगा। जिसमे राजपुर पावर हाउस से मुरारपट्टी गांव तक अर्बन एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस टाउन, अर्बन एरिया में कम से कम 20 से 22 घण्टा बिजली की सप्लाई रहेगी। उन्होंने कहा कि पहले रूरल व अर्बन एरिया में एक ही फिटर से बिजली की सप्लाई होती थी।
मगर अब रघुनाथपुर टाउन एरिया का अलग फिटर बन जाने से शहरी लोगो को बिजली की सप्लाई में कोई दिक्कत नही होगी। उपभोक्ता उचित कनेक्शन लेकर बिजली जलाए व समय पर प्रत्येक माह बिजली बिल जमा करे। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली पर शहरी एरिया में जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही अब रघुनाथपुर व मुरारपट्टी वासियो को बिजली की समस्याओं से निजात मिल गई है।
यह भी पढ़े
श्याम देहाती के निधन पर फूट-फूट कर रोए खेसारी, बोले अपने भाई को नहीं बचा पाया
उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन, शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक रहेगी बंदी
देश के बड़े व्यापारी नेता चार बार सांसद रहे श्याम बिहारी मिश्र का कोरोना संक्रमण से निधन
अब रोज नहीं खुलेंगे सैलून, पार्लर, रेडीमेड व कपड़े की दुकानें
यूपी में बढ़ी और सख्ती, अब सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर पांच सौ रुपया जुर्माना
जमानत मिलने के बाद भी एक सप्ताह तक रिहा नहीं हाे पाएंगे लालू यादव, समर्थकों में निराशा