रेखा तिवारी के निधन से भोजपुरिया संस्कृति का कोहिनूर छीन गया है : संजय सिंह
आलेख संजय सिंह, प्रशासनिक अधिकारी व आखर के सक्रिय सदस्य
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
सुबह आँख खुलते ही मनहूस खबर आई । रेखा चाची नही रहीं । कल दिन भर मन उद्विग्न था । मित्र और सहकर्मी ज्ञान प्रकाश की खबर सुनकर ।
घर का कोना कोना रो रहा है । साल में एक बार चाची आती थीं । घर उनका हो जाता था । कान में घुलते भजनों की आहट सुनकर सभी जगते थे । रात में दोनों बच्चों को लोरी सुनाते हुए सुलाती थीं । भोजपुरी लोक गीतों की इनसाइक्लोपीडिया थीं । हर संस्कार के सौ गीत जबान पर । मेरे परिवार के लिए निजी क्षति है लेकिन भोजपुरिया संस्कृति का कोहिनूर छीन गया है ।
ज्ञान प्रकाश के बारे में कुछ लिखते नहीं सूझ रहा । सौम्य स्वभाव । पहाड़ जैसे काम भी हंसकर लेते थे । समय से पहले तोड़कर रेत बना देते थे । चुनाव की तैयारियों में लगातार काम । बीमारी के शुरुआती लक्षणों को थकान समझना । एक दो दिन की खुद से की गयी देरी और ज्ञान प्रकाश का हमसे छीन जाना ।
हममें से कब कौन कहां संक्रमित हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता । मैं खुद बारूद की ढेर पर बैठा हूँ । पिछले दस दिनों से रोज कम से कम 200 लोगों से मिल रहा हूँ । सभी प्रत्याशियों की समस्या सुननी है । समाधान बताना है । चुनाव की पूरी तैयारी करनी है । पीछे हटने की आदत नहीं । लीड ले रहा हूँ । कोशिश है कि बचा रहूं लेकिन यकीन नहीं । चाहरदीवारी में रहनेवाले लोग नहीं बच रहे, मैं तो पूरी टीम के साथ आग से खेल रहा हूँ ।
सबके लिए कठिन घड़ी है । सबने किसी न किसी करीबी को खोया है । सबके मन में दहशत है ।
ऐसे समय में मजबूत होना है । कलेजे से । अपना बचाव करने के सारे प्रयास करने है । किसी भी लक्षण को हल्के में नहीं लेना है । कोरोना की दूसरी खेप ठीक वैसे ही है जैसे कोई क्रूर सेना हारने के बाद आश्वस्त खेमे को हजार गुना तैयारी के साथ आतंकित कर देती है ।
धैर्य न टूटे । एक दूसरे के लिये मदद के हाथ कमजोर न हों ??
यह भी पढ़े
भोजपुरी लोकगायिका चंदन तिवारी की मां रेखा तिवारी का निधन
तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
भारत में कोरोना ने मचाया कोहराम, 24 घंटे में करीब 3 लाख नए मामले, 2 हजार से अधिक की मौत
Raghunathpur: शहरी क्षेत्र के लिए बिजली विभाग ने नए फीडर को किया चालू
श्याम देहाती के निधन पर फूट-फूट कर रोए खेसारी, बोले अपने भाई को नहीं बचा पाया
उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन, शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक रहेगी बंदी