सिधवलिया की खबरें : नासिक में गैस रिसाव में सिधवलिया के राजमिस्त्री की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया की एक राज मिस्त्री की मौत नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव के कारण हो गई ।मृतक का नाम मंसी साह है ।जो गंगवा गा व का रहने वाला है।जो स्वर्गीय सुरेंद्र साह का पुत्र था।घटना बुधवार को ही बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंशी साह राजमिस्त्री का काम से नासिक में रहता था और इसी दौरान उसको सर्दी खासी की शिकायत होने पर कोरोना का जांच कराया तो कोरोना जांच का रिपोर्ट पॉजिटिव निकल गया। जिसे इलाज के लिए जाकिर हुसैन अस्पताल नासिक में भर्ती कराया गया था। वहां अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव के कारण 22 लोगों की मौत हो गई ।जिसमें सिधवलिया का एक राजमिस्त्री भी था। वही मंसी साह की मौत के बाद उसकी पत्नी ममता देवी जुड़वा आठ वर्षीय बेटी अनीसा, मनीषा और चार वर्षीय बेटी कमल का रो रो कर बुरा हाल है। वही मृतक की विधवा मां सुशीला देवी और बहन वीना कुमारी रोते रहते बेसुध हो जा रही है। उल्लेखनीय है कि मंसी साह के पिता की मौत बहुत पहले ही हो चुकी है ।वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। जिसके सहारे पूरे परिवार की गाड़ी चलती थी।
मारपीट में महिला सहित दो व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में हुई मारपीट में महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में मंगोलपुर की श्रीकांति देवी और कुशहर के पंकज कुमार है। जिन्हे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है।
ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय विगत 10 माह से लंबित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय विगत 10 माह से लंबित है ।ग्राम कचहरी संघ के प्रखंड सचिव असगर ने बताया कि मानदेय का आवंटन जिला में प्राप्त हो चुका है ।उसके बावजूद भी जानबूझकर सरपंचों द्वारा ग्राम कचहरी के सचिव का मानदेय लंबित रखा गया है। जिससे कि ग्राम कचहरी के सचिव आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे है। ग्राम कचहरी के सचिव के लंबे दिनों से मानदेय बकाया रहने के कारण इनकी आर्थिक स्थिति भी चरमरा गई है। कचहरी सचिव के परिजनों का कई जरूरी आवश्यक कार्य पैसे किए अभाव में बाधित हो रहा है। कचहरी सचिव संघ के अध्यक्ष ने मानदेय भुगतान की गुहार जिला अधिकारी से लगाई ।
17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
कोरोना महामारी का कहर सिधवलिया में थमने का नाम नहीं ले रहा है ।फिर सप्ताह दिनों में दूसरी बार कोरोना का बम सिधवलिया में फूटा है ।जिसमे एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।जिसमें कल्याण पदाधिकारी के अलावे महम्मदपुर,बूचेया कटेया, डुमरिया ,कबीरपुर, झंझवा गांव के ग्रामीण है ।प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि टर्नेट कीट के तहत 16 अप्रैल को इन लोगों का कोरोना जांच का सैंपल लिया गया था।जिसे जांच के लिए पटना भेजा गया था। जिस जांच में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल प्रबंधन द्वारा होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है ।
20 बोतल अंग्रेजी और देशी शराब के साथ तस्कर जगरनाथ प्रसाद को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मधुबनी नया टोला गांव से 20 बोतल अंग्रेजी और देशी शराब के साथ तस्कर जगरनाथ प्रसाद को गिरफ्तार किया।पुलिस ने तस्कर को शराब के साथ उस वक़्त गिरफ्तार किया जब तस्कर शराब की बिक्री कर रहा था।इसी दौरान पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े
कोरोना की वजह से बिहार में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, 15 दिनों बाद फैसला लेगा निर्वाचन आयोग
महागौरी स्वरूप माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
पगड़ी पहनकर दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
भारत में कोरोना से पति की गई जान, पत्नी ने चीन से वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई
तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
सीवान के वरिष्ठ चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन