मृदुभाषी, ख्याति प्राप्त चिकित्सक डाॅ टी.एन. सिंह सर नहीं रहे।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
हम सबके अभिभावक डॉ टी येन सिंह सर के साथ एक आत्मीय संबंध था,अभी हाल ही में दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग में 12 दिनों तक हम सब साथ थे ,आपकी एक एक बात आपके अनुभव हम सबके लिये प्रेणादायी होते थे,साथ रहने के कारण सेवा करने का भी पूण्य लाभ मुझे प्राप्त हुआ था।निःशब्द हु,दुःखद समाचार पा कर।
मेरे परमादरणीय ,गुरु ,अभिभावक ,भाई ,सदैव ही मित्रवत रहने वाले ,राष्ट्रवादी देश भक्त ,, निर्भीक , निडर , साहस के पर्याय ,स्पष्टवादिता के सशक्त हस्ताक्षर ,भ्रष्टाचार विरोधी , माफिया डॉन से भी बिल्कुल ही नही डरने वाले ,,इसके तो बहुत ही सारे प्रत्यक्ष प्रमाण है।
भारतीय चिकित्सा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,भारत विकास परिषद ,दर्जनों सामाजिक संस्थाओ के प्राणदाता ,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रप्रेम विचारधारा को शशक्त मूर्ति रूप देने में आपका समय हमेशा समाज को मिलता रहा।
भगवान आपके आत्मा को शान्ति प्रदान करें, परिवार को सहने की छमता दे यही ईश्वर से प्रार्थना है। डॉ मुकुल सिंह
आज़ मैने अपने एक ओर अभिभावक डॉ टी एन सिंह जी के रूप में खो दिया ,सर मुझे प्यार से कभी रवि रंजन जी, तो कभी रंजन जी, तो कभी नेता जी कह कर पुकारा करते थे , कभी अभिभावक तो कभी मित्र बनकर हमेशा अलग अलग विषय पर चर्चा किया करते थे , अभाविप,आर एस एस, भाजपा, विधा भारती, आरोग्य भारती, विहिप जैसे संगठन में आपने बहुमुल्य योगदान दिया, सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं प्रचारक को आपने सहयोग किया ।आज आपके मुत्यु की समाचार मिलने के बाद बहुत तकलीफ़ हो रहा है । करोना काल ऐसा कर दिया है कि चाह कर भी आपके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहा हूं । भगवान अपने श्री चरणों में उचित जगह प्रदान करे ऊं शांति शांति.- रविरंजन जी
एक बार फिर दुखद समाचार सुनने को मिला,मृदुभाषी ख्याति प्राप्त चिकित्सक डाॅ टी.एन. सिंह सर नहीं रहे।
अपनी विद्वता और कुशल प्रशासनिक क्षमता के दम पर उन्होंने जीवन में नए मुकाम हासिल किए,सांगठनिक रूप से उन्होंने काफी प्रखरता के साथ कार्य किया जिसे आने वाले समय में हमेशा याद किया जाएगा।सीवान के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है,श्रीनारद मीडिया की ओर से श्रद्धा सुमन।
राजेश पाण्डेय, संपादक।
इसे भी पढ़े…
- जलालपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकिशोर राय नहीं रहे
- “जय”, “श्री” और “राम” सबके हैं, किसी की जागीर नहीं”-पुष्पम प्रिया
- मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर की चार छात्राए व एक छात्र ने बिहार पुलिस में कॉस्टेबल व स्वाभिमान बटालियन में मारी बाजी
- महाराष्ट्र के नासिक में ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 लोगों ने दम तोड़ दिया
- भारत में कोरोना से पति की गई जान, पत्नी ने चीन से वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई