सीवान में छात्रा से छेड़खानी करने की शिकायत करने पर पिता-चाचा को बुरी तरह पीटा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुज़ुर्ग गांव में नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने एवं असामाजिक तत्वों के घर उलाहना ले जाने पर लड़की के पिता व चाचा के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है।
बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र निवासी उपेंद्र शर्मा ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री गांव के कोचिंग में पढ़ने के लिए जाती है जहां रास्ते में विकास कुमार साह एवं धीरज कुमार साह नामक गांव के ही लड़के छेड़खानी करते थे। जब उलाहना लेकर लड़कों के घर गए तो विकास, धीरज, उमेश साह, अनिल, धर्मेंद्र, रमेश साह, सुजीत, संतोष व टुनटुन साह ने आपत्तिजनक शब्दों के साथ गाली गलौज किया साथ ही लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया।
गांव वालों के हस्तक्षेप से बीच बचाव हो सका। पंचायती द्वारा भी दोनों पक्षों से बात नहीं बन सकी जिसके बाद उपेंद्र शर्मा ने न्याय के लिए हुसैनगंज थाने की शरण ली। उपेंद्र शर्मा के दिए आवेदन पर हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हुसैनगंज थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़े
कोरोना की वजह से बिहार में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, 15 दिनों बाद फैसला लेगा निर्वाचन आयोग
महागौरी स्वरूप माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
पगड़ी पहनकर दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
भारत में कोरोना से पति की गई जान, पत्नी ने चीन से वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई
तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
सीवान के वरिष्ठ चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन