समाजसेवी राकेश पांडेय ने कोरोना मरीजों के लिए ब्रावो ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की
– ब्रावो द्वारा सदर अस्पताल में तीन, रेड क्रॉस व बी एस एन एल कार्यालय में एक-एक ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन उपलब्ध करायी
श्री नारद मीडिया , प्रतीक कुमार सिंह, मोतिहारी , बिहार ।
कोरोना महामारी के बीच “ब्रावो फाउंडेशन” एक बार फिर से चम्पारण वासियों की मदद करने के लिए संकल्पित है । ब्रावो इंडिया द्वारा मोतिहारी सदर अस्पताल में तीन, रेड क्रॉस व बीएसएनएल कार्यालय में एक-एक ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन उपलब्ध करायी गई है साथ ही
पहले से जहाँ भी सैनिटाइजर मशीन लगी है उसे पुनः रिफिल कर चालू कराया जा रहा है।
कोरोना से पीड़ित चंपारणवासियों के लिए “ब्रावो ऑक्सीजन बैंक” की भी व्यवस्था शुरू की गयी है।
मोतिहारी में ब्रावो फाउंडेशन एक बार फिर से कोरोना से जूझते चंपारणवासियों के लिए सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए मदद के लिए आगे आया है।फाउंडेशन ने सदर अस्पताल में लेबर रूम के पास एक, मुख्य द्वार के पास एक व एक कोरोना जाँच केंद्र के पास एक वहीं ही रेड क्रॉस एवम बी एस एन एल कार्यालय में एक ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगायी है ताकि कोरोना से आम जन को सुरक्षित रखने में मदद मिल सके। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना पीड़ितों के लिए “ब्रावो ऑक्सीजन बैंक” की भी शुरुआत की गई है| जिससे चम्पारण के जरूरतमंदों की मदद की जा सके। साथ ही मास्क का भी वितरण शुरू कर दिया गया है और आमजन को जागरूक करने का भी कार्य फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों के द्वारा लगातार जारी है। ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने बताया एक बार फिर ब्रावो फाउंडेशन कोरोना से लड़ाई में अपने जिलवासियों के साथ कदम से कदम मिला कर खड़ा और हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है।श्री पांडेय ने बताया पूर्व में जिले के सभी थानों में लगे ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन को फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा जल्द से जल्द जाँच कर पुनः चालू कर दिया जाएगा और जहाँ भी बदलना होगा बदल कर नया लगा दिया जाएगा| साथ ही और भी उपर्युक्त जगहों पर नए सिरे से ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगायी जाएगी । उपर्युक्त कार्यो को ब्रावो फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों राजेश रंजन, उपेन्द्र पटेल, शैलेंद्र मिश्र बाबा सहित कई लोग अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं और दायित्वों को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ब्रावो के चेयरमैन राकेश पाण्डे ने कोरोना से बचाव के लिए कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील आम लोगों से की। उन्होंने कहा हाथ की सफाई बराबर करते रहें। जो भी कोरोना प्रभावित राज्यों से आए हैं वे लोग कोरोना की जांच जरूर करावें ताकि उनका परिवार और समाज सुरक्षित रहे।
भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें
कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए किसी ऐसे स्थान पर न जाएं जहां भीड़ अधिक हो। ऐसे जगह पर संक्रमण की संभावना अधिक रहती है । इसलिए कोशिश करें कि ऐसे किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं। इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। आपको केवल उन्हीं लोगों से दूरी बनाए रखने की जरूरत है, जिन लोगों में सर्दी खांसी के लक्षण हैं। इसलिए जिन लोगों में ऐसे लक्षण दिखें उनसे दूर रहें।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
– एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।