ऑटो चालक मुरारी महतो की आत्मा की शांति के लिए ऑटोो संघ कार्यालय स्थित छतौनी बस मे दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि दी गई।
श्री नारद मीडिया, प्रतीक कुमार सिंह, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार
पकड़ीदयाल पथ पर मंगलवार को बोलेरो व ऑटो रिक्शा भिड़ंत में मौके पर ही ऑटो चालक मुरारी महतो की मौत हो गई।
ऑटो चालक मुरारी महतो की मृत्यु से मोतिहारी ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ पूर्वी चंपारण के संघ परिवार,एवं सभी चालकों को बहुत दुःख पहुंचा है संघ के जिला अध्यक्ष शकील राजा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक मुरारी महतो की मृत्यु हो गई इस घटना से हम सभी को बहुत दुःख पहुंचा है मुरारी महतो एक ईमानदार और व्यवहारिक ऑटो चालक थे अनुशासन के साथ अधिकतर छतौनी बस स्टैंड से ही वह अपना ऑटो का परिचालन करते थे सन् 2019 में
जब सभी ऑटो रिक्शा पर थाना द्वारा थाना कोड नम्बर अंकित करने की कार्य सूरू किया गया था तो मुरारी महतो ने जिम्मेवारी पुर्वक आगे आने का काम किये थे और उनका नाम छतौनी थाना ऑटो चालक कोड रजिस्टर में क्रमांक संख्या 02 पर अंकित हुआ
मृतक की आत्मा की शांति के लिए संघ कार्यालय स्थित छतौनी बस मे दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें संघ के जिला अध्यक्ष शकील राजा, जिला महासचिव बृजकिशोर सहनी,जिला उपाध्यक्ष चन्दन सिंह, जिला प्रवक्ता पप्पू आलम ,जिला सह मंत्री मोनू खान,मोहम्मद मुन्ना,जिला उप कोषाध्यक्ष सुधीर शर्मा,मोहम्मद अल्ताफ, पप्पू पासवान, मोहम्मद ग
आलम अंसारी, मोहम्मद जमशेद, यादि चालक गण उपस्थित हुए।