बहन को लाने बाइक से निकले युवक की गिरकर हो गयी मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ से बंगरा बाईपास सड़क के टुनटुन मोड़ के आगे स्व दारोगा सिंह के पास नरहरपुर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर बाइक से गिर जाने बाइक चालक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव के दारोगा भगत के पुत्र अजय कुमार 35 वर्ष बताया जाता है। अजय कुमार बुधवार की सुबह छह बजे अपने घर से जोगापुर गांव में अपनी को लेकर अपने घर ले जाने के लिए बाइक से आ रहा था। बाइक से आने के क्रम में टुनटुन मोड़ के समीप नरहरपुर के टर्निंग पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी। इसके चलते वह बाइक समेत गिर गया। सिर के बल गिरने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि सामाजिक कार्यकर्ता वीरेश सिंह ने अजय कुमार को उठाकर खाट पर सुलाकर डॉक्टर को फोन भी कर दिया था। बताया जाता है कि आज ही मृतक का श्राद्धकर्म था और वह बहन को ले जाने के लिए अपने घर से निकला था। लेकिन विधाता को कुछ और मंजूर था। उसकी मां के श्राद्धकर्म के दिन उसके गांव युवक की लाश पहुंची। सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई शैलेश कुमार सिंह और एएसआई संतोष कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया।
यह भी पढ़े
कोरोना की वजह से बिहार में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, 15 दिनों बाद फैसला लेगा निर्वाचन आयोग
महागौरी स्वरूप माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
पगड़ी पहनकर दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
भारत में कोरोना से पति की गई जान, पत्नी ने चीन से वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई
तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
सीवान के वरिष्ठ चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन