सब इंस्‍पेक्‍टर पर आशिकी का चढ़ेे भूत  को ग्रामीणों ने लात जूतों से उतारा

सब इंस्‍पेक्‍टर पर आशिकी का चढ़ेे भूत  को ग्रामीणों ने लात जूतों से उतारा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय में एक रंगीन मिजाज पुलिस सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर या सहायक दारोगा (ASI) पर चढ़ा आशिकी (Ghost of Love) का भूत स्‍थानीय लोगों ने लात-जूतों से उतार दिया। जैसे ही वह एक युवती के घर में घुसा, लोगोंं ने उसे पकड़ लिया। फिर सैकड़ों ग्रामीण उसपर टूट पड़े। पिटाई के दौरान वह लोगों से आगे ऐसी हरकत नहीं करने की दुहाई देते हुए जान की भीख मांगता रहा। फिलहाल बेगूसराय नगर थाना में पदसथापित इस सहायक दारोगा को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। हम घटना की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। हम केवल यह बता रहे हैं कि ऐसा एक वीडियो वायरल हो गया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय में एक सहायक दारोगा नशे में धुत होकर जैसे ही एक युवती के घर में घुसा, स्‍थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा। वह आए दिन वहां आ जाता था, जिसकी भनक लोगों को लग गई थी। बीती रात जब वह पहुंचा, उसपर लोगों की नजर पड़ गई। फिर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। उन्‍होंने उसे सड़क पर खींचकर जमकर पीटा।

 

सहायक दारोगा पर भीड़ ने लात-घूसों व जूते-चप्‍पलों की बौछार कर दी। लोगों ने लाठी-डंडे से भी इश्‍क का भूत उतारा। पिटाई के दौरान सहायक दारोगा जान बख्‍श देने की गुहार लगाता रहा। बार-बार दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कहता रहा। अंतत: कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद उसे छोड़ दिया गया। घटना के वीडियो में वह पिटाई से कराहते हुए जान की भीख मांगते स्‍पष्‍ट दिख रहा है।

 

पीटे गए सहायक दारोगा की पहचान विजय कुमार के रूप में की गई है। कुछ दिनों पहले वह गढ़पुरा में ही पदस्‍थापित था। वहां वह आए दिन अकेली युवतियों के घर में घुस जाता था। गढ़पुरा के लोग उसकी रंगमिजाजी से परेशान थे। बीते मंगलवार को भी वह नशे में धुत होकर एक युवती के घर में घुसते ही लोगों के हत्‍थे चढ़ गया।

यह भी पढ़े

आखिर क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस?

रखें सकारात्मक सोच, तनाव से उबरने के लिए करें ये काम.

अपराधियों ने ज्वेलर्स के बेटे को गोली मारी.

बिहार में अगले 10 दिनों में कोरोना के दो लाख नए केस आ सकते हैं सामने.

28 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले करा सकेंगे वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!