55 की उम्र में 25 साल की युवती से दूसरी शादी, पहली पत्नी ने किया ऐतराज तो दिया ऐसा जबाब
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पसंद-पसंद की बात। आ आए कोई पसंद तो उम्र कहां देखी जाती है। ऐसा ही एक वाकया बिहार के नालंदा से सामने आया है। पहली पत्नी के रहते 55 वर्षीय अधेड़ ने 25 साल की युवती से शादी रचा ली। सूचना मिलते ही पहली पत्नी थाने पहुंच गई। महिला थाने की पदाधिकारी ने अधेड़ को काफी समझाया लेकिन उसने एक न सुनी। अंत में मामला कोर्ट चला गया। थक-हारकर पहली पत्नी ने 12 हजार गुजारा भत्ता की मांग कर दी। इसपर पति बोला- मैं दोनों को रखने को तैयार हूं। कोई परेशानी भी नहीं होने दूंगा।
दरअसल, सोहसराय थाना क्षेत्र के सिंगार हाट निवासी शंकर प्रसाद ने शादीशुदा होने के बावजूद महिला से विगत सात अप्रैल को बाबा मनीराम अखाड़ा परिसर में दूसरी शादी रचा ली, जिसका विरोध पहली पत्नी ऊषा देवी ने किया। जब पति नहीं माना तो पत्नी महिला थाना पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी शंकर प्रसाद और पहली पत्नी ऊषा देवी को थाने में बुलाया। दोनों को आपसी सुलह कर मामले का निपटारा करने को कहा, लेकिन बात नहीं बनी। मामला न सुलझता देख महिला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को सक्षम न्यायालय भेज दिया।
ऊषा देवी ने बताया कि लगभग 28 वर्ष पूर्व शंकर प्रसाद से हिंदू रीति रिवाज के तहत विवाह हुआ था। वैवाहिक जीवन अच्छे से बीत रहा था। एक 21 वर्ष की पुत्री भी है। चार माह पूर्व पुत्री की शादी हुई थी। पति ने सात अप्रैल को दूसरी शादी रचा ली। विरोध करने पर पति ने मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। अब अगर पति दूसरी पत्नी के साथ रहना चाहता है तो वह रहे परंतु हमें जीवनयापन के लिए 12 हजार रुपये भत्ते के रूप में दे और संपत्ति में मुझे और मेरी बेटी का हिस्सा दे। पति शंकर प्रसाद ने बताया कि मैं दोनों पत्नियों को रखने को तैयार हूं। किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होने दूंगा।
यह भी पढ़े
आखिर क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस?
रखें सकारात्मक सोच, तनाव से उबरने के लिए करें ये काम.
अपराधियों ने ज्वेलर्स के बेटे को गोली मारी.
बिहार में अगले 10 दिनों में कोरोना के दो लाख नए केस आ सकते हैं सामने.