नवम सिद्धिदात्री के सोलह श्रृंगार के साथ विशेष पूजनोत्सव संपन्न

 

नवम सिद्धिदात्री के सोलह श्रृंगार के साथ विशेष पूजनोत्सव संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सरकार के निर्देशानुसार मन्दिरो के कपाट बन्द होने के बावजूद पूजेरियो द्वारा पूजा पर कोई प्रतिबंध नही है। बिहार के जन-जन का लोक प्रिय व यूपी,झारखंड व पश्चिम बंगाल के माता के भक्तो का चहेता देवी पीठो मे सुमार सारण का अम्बिका भवानी मन्दिर नवरात्रि के पावन अवसर पर पट्ट बंद होनेसे नवरात्रि मे सुनसान दिखा। लेकिन उनके विशेष पूजा व आरती पर कोई प्रभाव नही परा।नव दिनो तक चलने वाला विशेष पूजनोत्सव व सोलह श्रृंगार कर पूजेरियो ने माॅ को रिझाने का प्रयास किया।हलाकि कपाट बन्द होने से फूलपत्ति व अन्य सामग्री जुटाने मे पूजेरियो जरूर परेशानी हुई होगी।जिस मन्दिर के गर्भ गृह मे माॅ अम्बिका के दर्शन को सैकडो कोसो से नवरात्रि चलकर भक्त पहुॅचते थे और अपने मनोरथ पूर्ण करते थे वहाॅ सरकारी निर्देशानुसार कपाट बंद कर दिए गए है।आमी मन्दिर न्यास समिति ने तीस अप्रैल तक मन्दिर के कपाट बन्द कर दिया है।केवल पूजेरियो को माॅ की पूजा करने की छूट मिली है।
नवरात्रि के पावन अवसर पर माॅ अम्बिका के विशेष पूजन व सोलह श्रृंगार करने की प्रथा 21 वी सदी के पूरवार्ध से ही चली आ रही है।आज मन्दिर के कपाट बन्द है फिर उनके विशेष पूजा,श्रृंगार और संध्याकालीन विशेष आरती पर कोई प्रभाव नही पर रहा है।पूजेरियो द्वारा कोविड महामारी के प्रकोप का दहसत होने के बावजूद भी अपनी माता की पूजा मे कोई कसर नही छोडे।

नव दिनो तक निर्बाध्य गति से माॅ अम्बिका का विशेष पूजन निर्बाध्य गति से चलता रहा। पूजन आरती व अलग अलग स्वरूपो के सोलह श्रृंगार मे सामिल रहने वाले पूजेरियो मे प्रमुख थे गणेश तिवारी उर्फ चुनचुन बाबा, लक्ष्मीश्वर तिवारी उर्फ मुनचुन बाबा,बिमलेश तिवारी उर्फ बबलु बाबा,रंजीत बाबा,राजेश तिवारी उर्फ बिट्टठल बाबा,ओमप्रकाश बाबा,कुन्दन तिवारी,जितेन्द्र तिवारी उर्फ भीखम बाबा,, कल्याण तिवारी,रविशंकर रवि उर्फ रवि जी,मनन तिवारी,राजकुमार तिवारी,नीलु तिवारी,प्रेम तिवारी,सरोज बाबा,गुड्डु बाबा,बीर बटुकेश्वर उर्फ ब्रम्हचारी जी,संतोष तिवारी,रितेश तिवारी,कुमार धीरज,दीपक तिवारी ,मुन्ना तिवारी आदि ने पूरी तन्मयता व निष्ठा के साॅथ माॅ अम्बिका के पूजन व श्रृंगार मे सहयो कर कोविड काल मे भी मैया के पूजनोत्सव को संपन्न किया।

 

यह भी पढ़े

ट्राइसाइकिल खड़ी कर अचानक ट्रेन के सामने कूद गया दिव्‍यांग

भाभी से शादी के लिए अड़े युवक का पेड़ से लटका मिला शव 

परिवार वाले शादी को नहीं हुए तैयार, प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान

रेप में पकड़ा गया युवक कोरोना संक्रमित, थाने से लेकर जेल तक हड़कंप, दारोगा समेत तीन क्वारंटीन

जेल से छूटते ही दुष्कर्म के आरोपी ने रेप पीड़िता को जिंदा जलाया, हालत गंभीर  

55 की उम्र में 25 साल की युवती से दूसरी शादी, पहली पत्नी ने किया ऐतराज तो दिया ऐसा जबाब

सब इंस्‍पेक्‍टर पर आशिकी का चढ़ेे भूत  को ग्रामीणों ने लात जूतों से उतारा

आखिर क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस?

Leave a Reply

error: Content is protected !!