मशरक में पत्रकार संघ ने गुड्डु राय के निधन पर शोकसभा आयोजित किया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक (सारण) जिला के वरिष्ठ पत्रकार व संजीवनी समाचार के संपादक गुड्डु राय की कोरोना से हुई असामयिक मृत्यु पर मढ़ौरा अनुमंडल पत्रकार संघ ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया है। मढौरा अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार गुड्डु राय जिला में जनशक्ति अखबार से अपनी पत्रकारिता की शुरूआत कर प्रभात खबर, राष्ट्रीय सहारा और दैनिक जागरण में काम किया था । वर्तमान में स्वतंत्र रूप से संजीवनी समाचार के संपादक के रूप में अपनी अलग पहचान स्थापित की थी। मौके पर संजय सिंह, रोहित कश्यप, पंकज सिंह, धर्मेन्द्र पांडेय, संतोष कुमार सिंह, हरिकिशोर सिंह, ओमप्रकाश सिंह,अरूण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा, धर्मेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, प्रकाश कुमार सहित अन्य ने कहा कि कोरोना की भयावता में पत्रकारिता से जुड़े लोगों को पुरी सजगता और सुरक्षा बरतने की जरुरत है। गुड्डु राय जिला के सजग और कर्मठ पत्रकार थे । पत्रकारों की किसी समस्या पर सदैव आगे खड़े रहने वाले गुड्डु राय का असमय दुनिया से जाना पत्रकारिता जगत की बहुत बड़ी कमी है । आम लोगों को कोरोना से सदैव सजग करने में जुटे रहे राय साहेब गुड्डु राय खुद को कोरोना के चपेत में आने से नही बचा सके । दुःखद रहा कि लगातार प्रयास के बाद भी गुड्डु राय को नही बचाया जा सका । अनुमंडल के सभी पत्रकार साथी ने वरिष्ठ साथी राय साहेब गुड्डु राय के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की । सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर शोक व्यक्त किया और ईश्वर से प्रार्थना किए।
यह भी पढ़े
पति के सामने युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर भाई को पेड़ से बांधकर पीटा
देवर से शादी करने के लिए महिला ने पति को दिया तलाक! थाने पर चला हाइवोल्टेज ड्रामा
नौ साल के बेटे को मार डाला, रातभर हाथ-पैर बांधकर पीटा फिर दबा दिया गला
सीवान में घर से बुलाकर ले गए युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका
बेटे का तिलक आने से पहले पिता ने ट्रेन से कट कर दी जान
पटना में पीपा पुल से गंगा में गिरी गाड़ी, नौ शव निकाले गए; आठ लोग लापता
लोगों से नियमों का पालन कर संक्रमण के बढ़ते प्रसार को कम करने में सहयोग की अपील
निर्धारित दिन के आधार पर खुलेंगे जिले के सभी दुकान व प्रतिष्ठान
कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हम सब को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी: सांसद