कार की चपेट में आये घायल युवक की मौत
* मृतक परिजनों ने कार चालक पर लगाया बाइक को धक्का मारने का आरोप
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यामर्ग के भामोपाली और मननपुरा के बीच पुल के समीप बाइक और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक भामोपाली निवासी अंगूठा सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राजन सिंह बताया जाता है। वहीं घायलों में बड़हरिया थाना क्षेत्र भामोपाली के अवधकिशोर सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार व राजेश्वर साह का पुत्र रामकुमार सिंह बताये जाते हैं। वहीं कार चालक थाना क्षेत्र के धनाव निवासी विकास श्रीवास्तव व संदीप कुमार बताये जाते हैं जो कार के साथ फरार हो गए। मृतक राजन सिंह के परिजनों के अनुसार गुरुवार की सात बजे शाम को भामोपाली के हरिहर चौधरी के मार्केट में मृतक राजन सिंह और धनाव निवासी विकास कुमार श्रीवास्तव और संदीप कुमार से पैसे को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मारपीट के बाद राजन सिंह बाइक से अपने मित्रों के साथ पुलिस को आवेदन देने के लिए बरहरिया थाना जा रहा था, तभी भामोपाली पुल के पास पीछे से धनाव के विकास श्रीवास्तव ने मृतक के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जहां बाइक पर मृतक राजन सिंह सहित उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सीवान सदर अस्पताल पहुँचाने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर मृतक राजन सिंह के दोस्त और भामोपाली के
अवधकिशोर सिंह के घायल पुत्र प्रिंस कुमार ने टाउन थाना को फर्द बयान देकर कहा है कि हमलोग गुरुवार की रात में भामोपाली बाजार के पास बैठे हुए थे तभी विकास श्रीवास्तव और संदीप ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में राजन सिंह गंभीर रुप घायल हो गया,जिसकी बाद में मौत हो गई। और मैं और रामकुमार दोनों घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास, संदीप, और राजन में भामोपाली बाजार के हरिहर चौधरी के मार्किट के पास पैसा की लेनदेन के लिए आपस में मारपीट हुई थी। उसके बाद कार को पीछा करने के क्रम में आगे से बाइक टकरा गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना को पाकर एसआई अमित कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। इधर घायल प्रिंस के फर्दबयान पर टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बाजार वासियों के अनुसार भामोपाली बाजार में आर्केस्ट्रा पार्टी रहती है जिससे विवाद होते रहते हैं। गुरुवार की देर शाम को किन्नर को लेकर विवाद हो गया था।पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
पति के सामने युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर भाई को पेड़ से बांधकर पीटा
देवर से शादी करने के लिए महिला ने पति को दिया तलाक! थाने पर चला हाइवोल्टेज ड्रामा
नौ साल के बेटे को मार डाला, रातभर हाथ-पैर बांधकर पीटा फिर दबा दिया गला
सीवान में घर से बुलाकर ले गए युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका
बेटे का तिलक आने से पहले पिता ने ट्रेन से कट कर दी जान
पटना में पीपा पुल से गंगा में गिरी गाड़ी, नौ शव निकाले गए; आठ लोग लापता
लोगों से नियमों का पालन कर संक्रमण के बढ़ते प्रसार को कम करने में सहयोग की अपील
निर्धारित दिन के आधार पर खुलेंगे जिले के सभी दुकान व प्रतिष्ठान
कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हम सब को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी: सांसद