भगवानपुर हाट की खबरें : अपराधियों ने बाइक सवार युवक से मारपीट कर मोबाइल व पैसे लुटे

 

भगवानपुर हाट की खबरें : अपराधियों ने बाइक सवार युवक से मारपीट कर मोबाइल व पैसे लुटे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव के युवक के साथ गुरुवार की संध्या में अज्ञात अपराधियों ने मैरी मकसूदपुर स्कूल के पास घेर कर मारपीट कर मोबाइल व पैसा लूट लिया।पीड़ित युवक अजय कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि जनता बाजार से अपने घर लौट रहा था तभी मैरी मकसूदपुर स्कूल के पास सड़क के बीचोबीच चार अज्ञात अपराधी अपनी बाइक लगा खड़े थे। मै जब पहुचा तो अपराधियों ने रोक कर मारपीट करने लगे तथा दो मोबाइल व पांच सौ रुपया छीन लिए । विरोध करने का प्रयास किया तोअपराधियों ने हथियार निकल जान से मारने की प्रयास करते तभी पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन को देख फरार हो गए।ज्ञात हो कि बीते जनवरी माह इसी स्थान पर अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी को लूटने के दौरान गोली मार कर हत्या कर पानी मे फेक दिया था।जिसमे पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि अन्य चार अपराधी पुलिस के पहुच फरार चल रहे है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अपराधियों को धरपकड़ करने के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद से यह स्थान अपराधिक स्पॉट बन गया है । अब उस रास्ते लोग आने जाने से कतराने लगे है । क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि वह कौन अपराधिक गिरोह है जो इस स्थान को लूट , हत्या जैसी घटना को अंजाम देने के लिए सुरक्षित मान लिया है ।

 

थम नहीं रहा कोरोना की रफ्तार फिर पन्द्रह पॉजिटिव मिले

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट  प्रखंड में शुक्रवार को फिर 15 पॉजिटिव मिलने से सात दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 83 हो गई हैं। सीएचसी में शुक्रवार को रैपिड एंटीजेन किट से 120 लोगों की हुई जांच में 15 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें से ग्यारह लोगों के सैम्पल ट्रूनेट से जांच के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा गया है। इसमें सिंसईं के दो, पिपरा के दो, ब्रह्मस्थान के एक, भगवानपुर हाट के तीन, कटसा के एक, हिलसर के एक, बड़ाई के एक, रामपुर कोठी के एक, सोंधानी के एक, मानोपाली के एक, सिपाह के एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके पहले शनिवार को सबसे अधिक इक्कीस, रविवार को तीन, सोमवार को पांच, मंगलवार को नौ, बुधवार को बीस, गुरुवार को दस लोग पॉजिटिव पाए गए थे।

 

 

विलासपुर पंचायत के पूर्व मुखिया का निधन

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के विलासपुर पंचायत के पूर्व मुखिया ललिता देवी का देहांत पटना में इलाज के क्रम में गुरुवार को हो गया । वे वर्ष 2011 से 2016 तक विलासपुर पंचायत की मुखिया रही । लम्बे समय से कैंसर रोग से पीड़ित थी ।स्थानीय लोगों के अनुसार उन्हें कोरोना संक्रमण भी हुआ था ।पति बीरेंद्र राय केंद्रीय विद्यालय पटना में शिक्षक है ।।उनका अंतिम संस्कार पटना में हीं हुआ ।उनके मृत्यु की खबर से गांव में शोक की लहर है ।वर्तमान मुखिया कलावती देवी ने उनके निधन पर दुःख प्रगट करते हुए कहा कि वे एक निर्भीक जनप्रतिनिधि रही ।उनके निधन से पंचायत को अपूरणीय क्षति हुई है ।शोक ब्यक्त करने वालों में उमेश राय,मनेंद्र राय, आदि लोग शामिल है । पति बीरेंद्र राय ने बताया कि पहले से ही बीमार थी । इधर आक्सीजन लेबल कम होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उनका गुरुवार को निधन हो गया । उन्होंने
कहा कि कोरोना जांच के लिए अस्पताल भेजा है । अभी तक रिपोर्ट नहीं मिला है ।

 

यह भी पढ़े

पति के सामने युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर भाई को पेड़ से बांधकर पीटा

देवर से शादी करने के लिए महिला ने पति को दिया तलाक! थाने पर चला हाइवोल्टेज ड्रामा

नौ साल के बेटे को मार डाला, रातभर हाथ-पैर बांधकर पीटा फिर दबा दिया गला

सीवान में घर से बुलाकर ले गए युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका

बेटे का तिलक आने से पहले पिता ने ट्रेन से कट कर दी जान

पटना में पीपा पुल से गंगा में गिरी गाड़ी, नौ शव निकाले गए; आठ लोग लापता

लोगों से नियमों का पालन कर संक्रमण के बढ़ते प्रसार को कम करने में सहयोग की अपील

निर्धारित दिन के आधार पर खुलेंगे जिले के सभी दुकान व प्रतिष्ठान 

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हम सब को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी: सांसद

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!