हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत
दानापुर सीओ विद्या नंद रायकी कोरोना से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। इस महामारी से आम से लेकर खास को अपने चपेट में ले रहा है। शनिवार की सुबह सीवान जिले के हुसैनगंज के बीडीओ मनीषा प्रसाद की काेरोना से मौत हो गयी। बताते चले कि श्रीमती मनीषा सांस लेने में परेशानी होने पर पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी उनको नहीं बचा सके। इनकी मौत की खबर जिले में आते ही प्रशासनिक महकमें जहां शोक छा गया वहीं दूसरी ओर लोगों में दहशत भी पैदा कर दिया। लोगों का कहना है कि जब बड़े बड़े अधिकारी इस महामारी से नहीं बच पा रहे हैं तो आम व्यक्ति जब इससे ग्रसित होगा तो उसका क्या होगा। बीडीओ हुसैनगंज की निधन पर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, डीडीसी दीपक सिंह, डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय प्रसाद, सीवान बीडीओ रमेन्द्र कुमार, जीरादेई बीडीओ , मैरवा बीडीओ, आंदर बीडीओ, रघुनाथपुर बीडीओ संतोष मिश्रा, दरौली बीडीओ लालबाबू पासवान, गुठनी बीडीओ, नौतन बीडीओ, गोरेयाकोठी बीडीओ, बड़हरिया बीडीओ, महाराजगंज बीडीओ, भगवानपुर बीडीओ अभय कुमार, लकड़ी बीडीओ सहित जिले के सभी बीडीओ, सीओ, वरीय पदाधिकारियों सहित डीआरडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शाेेकव्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।
वहीं दूसरी ओर पटना जिले के दानापुर के अंचलाधिकारी (CO) विद्या नंदराय का निधन शनिवार की सुबह हो गया ।कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दानापुर के ही हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि एक दिन पहले अरवल के डीएम रह चुके स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी रविशंकर चौधरी भी कोरोना से हार गए थे।
यह भी पढ़े
हॉटस्पॉट जोन में संक्रमितों की खोज के लिये विशेष जांच अभियान का हुआ संचालन
हॉटस्पॉट जोन में संक्रमितों की खोज के लिये विशेष जांच अभियान का हुआ संचालन