समाजसेवी शंभू सिंह ने अपनी शादी की सालगिरह पर कराया जरुरतमंदों को भोजन

समाजसेवी शंभू सिंह ने अपनी शादी की सालगिरह पर कराया जरुरतमंदों को भोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाये जा रहे सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सौजन्य से शनिवार को बापू सभागार (ज्ञान भवन) के सामने से आरंभ होकर गांधी मैदान के सभी गेटों , पुण्य गोलार्ध घूमकर सभी गेटों और गांधी मैदान के बाहरी किनारे रहकर जीवन यापन कर रहे असहाय लोगों को भोजन कराया गया। साद ही,रोटी बैंक के स्वयंसेवकों ने मौर्या होटल के किनारे-किनारे और पटना आकाशवाणी गेट के सामने स्थित करीब 200 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। असहाय, निर्धन और घरों से बेघर होकर रोड पर जीवन यापन कर रहे लाचार रिक्शा वाले, ठेला वाले लोगों को दाल भरी पूड़ी,आलू मटर की सब्जी और हलवा
रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा घूम घूम कर खिलाया गया। कार्यक्रम के संचालक योगीराजआर्यन गिरि ने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण बहुत-से असहाय लोग खाने के लिए रोड पर भटक रहे थे। इस विकट परिस्थिति में कोई किसी को पूछ नहीं रहा है। वहीं रोटी बैंक के सदस्य अपनी जान की परवाह किए बगैर मानवता की परिचय दे रहे हैं। कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी सह सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए खाना परोसने वाले और खाना लेने वाले मास्क पहनकर ही खाने का लेन-देन किया। योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि जब तक शरीर में सांस रहेगी, तब तक जरूरतमंदों को सेवा करता रहूंगा।वहीं आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका समाज कल्याण विभाग में कार्यरत कुमारी रश्मि गिरि ने कहा कि मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याएं,भुखमरी,गरीबी, अशिक्षा ,बीमारी आदि का निष्पादन सिर्फ समाजवादी तरीके से ही कि जा सकता है।
उन्होंने कहा कि दुनिया में जो लोग भूखे हैं, उन्हें भगवान रोटी के सिवाय किसी और रूप में नहीं दिख सकता है। इस लॉकडाउन में भी रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों तक इस महामारी में अपनी जान के प्रवाह किए बिना सेवा पहुंचा रहे हैं इससे बड़ा मानव सेवा और क्या हो सकता है आज के विशिष्ट अतिथि कुशल उद्यमी, समाजसेवी, युवाओं के मार्गदर्शक और सीवान जिला के जामो के रहने वाले शंभू सिंह अपनी शादी का सालगिरह भूखे और जरुरतमंदों को समर्पित कर दिया। श्री सिंह ने अपनी शादी के सालगिरह के मौके पर जरूरतमंदों को 101 थालियां सेवा के रूप में सप्रेम भेंट की। समाजसेवी शंभू सिंह ने रोटी बैंक को इतनी बड़ी सेवा जरुरतमंदों के लिए समर्पित कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। रोटी बैंक के स्वयंसेवकों ने शंभू सिंह जी और संगीता सिंह जी की दाम्पत्य जीवन में सदैव खुशियां बरकरार रहने की कामना करते हुए बधाइयां दीं। इस अवसर पर सक्रिय कार्यकर्ता एवं मानवाधिकार पदाधिकारी सुनील यादव, जितेंद्र कुमार,अनिपा जी , संगीता मिश्रा सहित सभी स्वयंसेवी सेवा में मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज कराने आये युवकों ने की चिकित्सक संग मारपीट

जहाज से इजराइल जा रहे सोनपुर का युवक बीच समुद्र से लापता, नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल 

प्रेम संबंधों का विरोध करने पर गया में महिला ने पार कर दी हद, पढ़ कर रह जायेंगे दंग 

सनकी पति ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्‍नी व बेटी को जिंदा जलाया 

हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!