मनीषा की मौत ने साबित कर दिया कि ईश्वर से बड़ा कोई नहीं : जिला समन्वयक
मनीषा के मौत से संघ है मर्माहत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुरहाट, सीवान (बिहार):
हुसैनगंज बी डी ओ स्व मनीषा प्रसाद को बचाने के लिए बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ ने अंतिम क्षण तक हर संभव प्रयास किया लेकिन बचाया नहीं जा सका । इसका काफी मलाल है ।
मनीषा की मौत ने साबित कर दिया कि ईश्वर से बड़ा कोई नहीं ।
यह बात भगवानपुर बी डी ओ सह सिवान जिला ग्रामीण विकास सेवा संघ के समन्वयक डॉ अभय कुमार ने शनिवार को कही । उन्होंने कहा स्व मनीषा जी कर्तव्य निष्ठ महिला अधिकारी थी । उनमें काम करने का जज़्बा था । उन्होंने कहा कि पटना सदर बी डी ओ रंजीत कुमार ने
मनीषा प्रसाद को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन असफल रहे । उन्होंने बताया कि संघ दिवंगत बी डी ओ मनीषा प्रसाद की छ वर्षीय पुत्री के नाम पर राशि डिपोजिट करने
का निर्णय लिया है तथा सरकार से युक्त बच्ची के उच्च शिक्षा की जिम्मेवारी लेने का आग्रह
किया है । डॉ कुमार ने कहा कि सरकार से संघ की ओर से मांग करते है कि कोरोना संक्रमित
हो रहे अधिकारियों के लिए पटना में अलग से इलाज हेतु बेड की व्यवस्था हो । उन्होंने कहा कि संघ बहुत जल्द स्व मनीषा प्रसाद के घर सारण जिले के नगरा जा स्वजनों से मिलेंगे ।
18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुरहाट, सीवान (बिहार):
प्रखण्ड के सीएचसी में रैपिड एंटीजन किट से शनिवार को हुई जांच में 18 लोग पॉजिटिव पाए गये है ।कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या प्रत्येक दिन बढ़ती ही जा रही है । 77 लोगों की जांच हुई । जिसमें 11 लोगो के सैम्पल ट्रूनेट जांच हेतु भेजा गया जबकि 18 पॉजिटिव लोगो में सोंधानी के तीन,मैरी मकसूद पुर के दो, माघर के एक,पिपरा एक,सीसई एक,कटसा एक,महमदपुर एक,रामपुर एक,भीखमपुर एक,गोपालपुर दो,मलिकपुरा एक,सराय पड़ौली एक,साघर एक,सरसैया एक के लोग शामिल है ।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज कराने आये युवकों ने की चिकित्सक संग मारपीट
जहाज से इजराइल जा रहे सोनपुर का युवक बीच समुद्र से लापता, नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल
प्रेम संबंधों का विरोध करने पर गया में महिला ने पार कर दी हद, पढ़ कर रह जायेंगे दंग
सनकी पति ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी व बेटी को जिंदा जलाया
हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत