Raghunathpur:कोरोना का कहर जारी.9 महिलाए सहित 29 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
घर के चौखट को लक्ष्मण रेखा मानकर घरो में रहकर बचा जा सकता है महामारी से:बीडीओ
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में Covid-19 संक्रमित मरीजो की संख्या बारह दिनों में साढ़े तीन सौ के पास पहुच गया हैं. रेफरल अस्पताल में रविवार को हुए जांच में रघुनाथपुर प्रखंड के नव गांवों से कुल 29 व्यक्तियों में कोरोना वायरस पाया गया हैं। अस्पताल प्रबन्धक द्वारा सभी Covid मरीजो को दवा देते हुए होम आईशूलेसन में रहने को सुझाव दिया गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे फेज के विकराल रूप को देखते हुए रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने प्रखंड की समस्त जनता से ये मार्मिक अपील किया है कि अपने घरों के चौखट को लक्ष्मण रेखा मानते हुए घरो में ही दुबके रहे.घर मे रहकर ही इस महामारी से बचा जा सकता हैं.उदाहरण देते हुए बीडीओ श्री मिश्रा कहते हैं कि माता सीता भी लक्ष्मण रेखा को पार कर मुसीबत में फंस गई थी.अफसोस भी जाहिर करते हुए बीडीओ कहते है कि लोग सब कुछ देख,सुन व समझ रहे है लेकिन किसी पर कोई फर्क नही दिख रहा है।मास्क लगाना,दो गज की दूरी रखना व बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलने की नीति को स्वयं अपनाने का वक्त आ गया हैं।
रविवार को मिले 29 संक्रमित मरीजो में 9 महिलाए भी है।14 अप्रैल से लेकर आज तक कुल मरीजो की संख्या 340 हो गई है.हालांकि ठीक होने वाले मरीजो की संख्या काफी हैं।
रघुनाथपुर में 4,निखतीकला में 7,पतार में 3,कौसड में 3,राजपुर में 2,टारी में 6,पचबेनिया में 2,नेवारी में 1 व गभीरार में 1 मरीज मिले हैं।
“जान है तो जहान है।”
यह भी पढ़े
किराना गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर हुई ख़ाक!
पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी.
कोरोना महामारी में रोगियों के हमदर्द बने डॉ आशुतोष दिनेंद्र
चिकित्सा कोई पेशा नहीं बल्कि सेवा है-डॉ अनुपम आदित्य