अमनौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 113 हुई, 42 लोगो के जांच के बीच 12 संक्रमित मरीज पाए गए

 

अमनौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 113 हुई, 42 लोगो के जांच के बीच 12 संक्रमित मरीज पाए गए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लोग इतने लापरवाह हो गए है कि बिना मास्क के हाट बाजारों में घूम रहे है

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

अमनौर मरीजो को ऑक्सीजन,सही उपचार अस्पताल में बेड तक नही मिल रहा है,फिर लोग इतने लापरवाह है कि बिना मास्क से समूह में घूमते दिख रहे है।लोगो के लापरवाही की वजह से अमनौर में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है।दुकानदार धंधा से बाज नही आ रहे,लोग लापरवाह होकर समूह में बैठ रहे है घूम रहे है।प्रशासन मौन बना हुआ है।जिसकी वजह से यहाँ भारी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे है।अमनौर में पॉजिटिव मरीजो की संख्या अब 113हो गई। स्वस्थ्य बिभाग के अनुसार रविवार को 42 लोगो के जांच में 12 की  संख्या में पॉजिटिव मरीज पाए गए।हर रोज नए और बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे है।राज्य में ऑक्सीजन व उपचार के अभाव में लोग दिन प्रतिदिन दम तोड़ रहे है,यहाँ भी संक्रमित चार से पांच लोगो की मौत हो गई।इसके बावजूद भी लोग बगैर मास्क के घर से निकल रहे हैं, वहीं शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं।हट बाजार खूब सज रहा है,ब्यवसाई आधा शटर गिराकर धंधा पानी मे लगे है,कोविंड-19 के नियमो को कोई पालन नही कर रहे है।अधिकारी संध्या में निकलते है पर कोई करवाई नही हो रही है।जिस प्रकार संक्रमित लोगो की संख्या में इजाफा हो रही है,हम आप सभी नही सम्भले तो अमनौर जल्द रेड जोन में आ जायेगा।

 

वार्ड सदस्य की हुई मौत

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

अमनौर  थाना क्षेत्र के धरहरा खुर्द पंचायत अवस्थित  वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्य की मृत्यु गम्भीर बीमारी के चपेट में आने से हो गई।मृतक वार्ड सदस्य रविन्द्र ठाकुर 50 वर्ष बताया जाता है।पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बसंत सिंह ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया।कहा वार्ड सदस्य पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।

यह भी पढ़े

किराना गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर हुई ख़ाक!

हृदय विदारक: गोद में मासूम लिए पत्नी ने पति की चिता सजाई और 12 वर्षीय बेटी ने मुखाग्नि दी,हाय रे कोरोना!

विजयीपुर में पेड़ से टकराई बोलेरो ,तीन महिलाओं की मौत ! एक महिला तथा 5 वर्षीय मासूम गंभीर हालत में देवरिया रेफर ।

पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी.

कोरोना महामारी में  रोगियों के हमदर्द बने डॉ आशुतोष दिनेंद्र

चिकित्सा कोई पेशा नहीं बल्कि सेवा है-डॉ अनुपम आदित्य

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!