बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ  ने नालंदा डीईओ के निधन पर शोक-संवेदना व्‍यक्‍त किया

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ  ने नालंदा डीईओ के निधन पर शोक-संवेदना व्‍यक्‍त किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिवान इकाई  ने जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा मनोज कुमार के असामयिक निधन पर अभाषी बैठक संघ के कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह की अद्यक्षता में स्वर्गीय श्री कुमार के आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई साथ ही इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को धैर्य संबल प्रदान करने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे इस की विशेष रूप से प्रार्थना की गई।
विदित हो की स्वर्गीय मनोज कुमार लगभग सात वर्षों तक शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर यथा अंत में जिला शिक्षा अधीक्षक के रूप में अपने दायित्यों का निर्वहन श्री कुमार कर्मठ एवं मिलनसार अधिकारी के रूप में शिक्षको के साथ साथ प्रशासन में अपनी पहचान बनाये थे।जिसके कारण जिले का शिक्षा विभाग हमेशा प्रथम स्थान पर रहा था।बैठक के दौरान आभासी रूप में प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह,अध्यक्ष रामेश्वर पाठकसुमन कुमार सिंह, शिव सागर सिंह, शिवजी चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष पंचनानंद मिश्र, अवधेश यादव, विक्रमा पंडित, जयचंद प्रसाद, अशोक कुमार राय, राधे श्याम सिंह, गाँधी यादव, अशोक कुमार सिंह, नरेंद्र शुक्ल, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, शम्भु नाथ सिंह, लालबाबू सिंह, अशोक कुमार सिंह, फणीन्द्र मोहन सिन्हा सहित जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर(टीपू)व उमेशचंद श्रीवास्तव मुख्यतः शामिल रहे। जिला पदाधिकारी सीके अनिल स्वर्गीय श्री मनोज कुमार के कार्यशैली को लेकर काफी प्रभावित रहे थे

यह भी पढ़े

किराना गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर हुई ख़ाक!

हृदय विदारक: गोद में मासूम लिए पत्नी ने पति की चिता सजाई और 12 वर्षीय बेटी ने मुखाग्नि दी,हाय रे कोरोना!

विजयीपुर में पेड़ से टकराई बोलेरो ,तीन महिलाओं की मौत ! एक महिला तथा 5 वर्षीय मासूम गंभीर हालत में देवरिया रेफर ।

पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी.

कोरोना महामारी में  रोगियों के हमदर्द बने डॉ आशुतोष दिनेंद्र

चिकित्सा कोई पेशा नहीं बल्कि सेवा है-डॉ अनुपम आदित्य

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!