आग लगने से दो गरीब परिवार के झोपड़ीनुमा घर जलकर हो गई खाक
पंचायत के मुखिया बिंदेश्वरी राय ने पीड़ित परिजनों को लिया गोद
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के तरवार पंचायत के जहरी पकड़ी गांव में बिजली के सार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने दो गरीबो के झोपड़ी नुमा घर को खाक बना दिया।घटना रविवार की रात्रि की है।सभी परिजन खाना खाकर आराम फरमाने जा रहे थे,अचानक एक तरफ से आग की लपट सुलगने लगी,घर वालो ने शोर मचाया,आग पर काबू पाने के लिए कुछ कर पाते आग चारो तरफ फैल गया,ग्रामीण लोटा बाल्टी के सहारे आग बुझाने की नाकाम कोशिश किया।इतने में खबर मिलते ही दमकल की गाड़ी आ पहुँची, पानी का छिड़काव कर आग बुझाया पर काफी देर हो चुकी थी,घर के सबकुछ जलकर राख हो गई।अग्नि पीड़ित दिनेश्वर राय व चन्देश्वर राय ने बताया कि आग लगने से अनाज कपड़ा,बर्तन,प्लग,बक्सा,बच्चों के किताब कॉपी,साइकिल,सब कुछ जल गई,कुछ भी नही बचा जिससे जीवन यापन कर सकू, ढाई लाख रुपये की समाप्ति जलकर राख होने की बात कही ।इन्होंने कहा कि अब तो परिवार को खाने की समस्या बन आयी है ।इधर इस घटना को सुनते ही मुखिया बिंदेश्वरी राय मौके पर पहुंचे और अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।उन्होंने सोमबार को पीड़ित परिजनों को गोद ले लिया,उनके दो कमरा बनाने के लिए बालू इट करकट मंगवाया,परिजनों को कपड़ा अनाज भी दिया,
यह भी पढ़े
Raghunathpur:एक साथ छह स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव.लाखो जनता भगवान भरोसे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, बिहार के इन 15 जिलों में लगेंगे ऑक्सीजन गैस प्लांट
रेमडेसिविर लाने बिहार से अहमदाबाद जाएगा विशेष विमान, राज्य में बढ़ी संक्रमण दर