पुत्री के विदाई के बाद पिता का निकला जनाजा,शादी का माहौल मातम में छाया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बिहार के सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत अवस्थित खोरी पाकर गोविंद गांव में एक लड़की के शादी के दिन पिता का हृदयाघात से मौत हो जाने से शादी का माहौल मातम में छा गया।मृत ब्यक्ति बच्चा सिंह बताए जाते है।इनकी तीसरी लड़की कुमारी रिंकू की शादी मशरख के बहुरैली शेखपुरा गांव के जय राम सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार से तय हुई थी,22 अप्रैल को तिलक था,रविवार को मटकोर हुआ, बरात सोमबार को आने वाली थी।अहले सुबह अचानक हृदयाघात होने से लड़की की पिता का मौत हो गई।इनके मृत्यु से घर मे कोहराम मच गया,जहा गीत संगीत की धुन सुनाई परनी चाहिए उस घर से रोने चित्कारने की आवाज सुनाई पड़ने लगी।काफी संख्या में लोग
जुट गए सभी के जुबान पर एक ही शब्द था,हाय भगवान ये क्या कर दिए।ग्रामीणों परिजनों ने इसकी सूचना लड़के वालों को दिया,सबके सहमति से पिता के जनाजे के पूर्व अमनौर के पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा के शिव मंदिर के परिसर में किसी तरह माता पिता के अनुपस्थिति में दोनों जोड़े की शादी रचाई गई।लड़की पिता के गम में काफी ब्याकुल थी,ये कैसी शादी जहा माता पिता के आशीष न मिले।शायद यही सोच सोच कर लड़की काफी रोती बिलखती रही।शादी के पश्चात लड़की पिता का एक दर्शन कर है मृत पड़े पिता के पैर छूकर आशीष लेते हुए अपने पति के साथ ससुराल के लिए रवाना हो गयी। इसके बाद पिता का जनाजा निकला।यह सब देख आस पास के सभी लोग अपने आखों के आंसू को रोक नही पाए,लड़की के पिता एक किसान थे,कृतन में बयासी भी करते थे,चार पुत्री में तीसरी पुत्री का शादी रचा रहे थे। इस घटना से गांव में मातम सा छा गया।
यह भी पढ़े
कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार, हत्या का मुकदमा चलाया जाए: मद्रास हाइकोर्ट
तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, परिजन समेत घर छोड़ कर भागा दूल्हा
आग लगने से दो गरीब परिवार के झोपड़ीनुमा घर जलकर हो गई खाक
Raghunathpur:एक साथ छह स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव.लाखो जनता भगवान भरोसे