बीमा कंपनियां और निजी अस्पताल कोरोना मरीजों को कैशलेस इलाज न मिलने की शिकायतें दूर करें -सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया है कि कोरोना के कहर से लोगों को बचाने में जहां केंद्र और राज्य की सरकारों के साथ-साथ सामाजिक संगठन और औद्योगिक घराने भी पूरी शक्ति से लगे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ निजी अस्पताल और स्वास्थ्य बीमा कंपनियां कोरोना संक्रमितों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने में अडंगेबाजी कर रही हैं।
शिकायत यह भी है कि एक तो चिकित्सा सेवाओं का शुल्क बहुत ऊंची दर पर चार्ज किया जा रहा है और दूसरे नकद भुगतान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
.
कोरोना संकट के इस दौर में स्वास्थ्य बीमा कंपनियां और निजी अस्पताल मानवीय रुख अपनायें और हर बीमित मरीज को आसानी से कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करें।
यदि बीमा कंपनियां और संबंधित अस्पताल नियमों का पालन नहीं कर
रहे हैं, तो बीमा नियामक अधिकरण को ऐसे मामलों में तुरंत पीडि़तों के हित में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
.
आक्जीजन प्लांट से अस्पतालों तक आक्जीजन पहुंचाने के लिए आइटीसी ग्रुप 20 मीट्रिक टन की क्षमता वाले 24 क्रायोजेनिक टैंकर सिंगापुर से मँगा रहा है। टाटा समूह भी भी दो दर्जन क्रायोजेनिक टैंकर उपलब्ध करा रहा है।
केंद्र सरकार को आक्सीजन परिवहन की जरूरतों को देखते हुए बिहार को भी कुछ क्रायोजेनिक टैंकर शीघ्र उपलब्ध कराने चाहिए।
यह भी पढ़े
पुत्री के विदाई के बाद पिता का निकला जनाजा, शादी का माहौल मातम में छाया
कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार, हत्या का मुकदमा चलाया जाए: मद्रास हाइकोर्ट
तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, परिजन समेत घर छोड़ कर भागा दूल्हा
आग लगने से दो गरीब परिवार के झोपड़ीनुमा घर जलकर हो गई खाक
Raghunathpur:एक साथ छह स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव.लाखो जनता भगवान भरोसे