Breaking

C.B.S.E BOARD : 2021- 22 सेशन में 9वीं से 12वीं क्लास तक का परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव 

C.B.S.E BOARD : 2021- 22 सेशन में 9वीं से 12वीं क्लास तक का परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,   कमलेश प्रसाद गुप्‍ता, सीवान (बिहार):


छात्रों के लिए बड़ी खबर है., क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (C.B.S.E) ने सेशन 2021-22 से परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है।सी.बी.एस.ई बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक अब कक्षा नौवीं से 12वीं की वार्षिक व बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में बदलाव किया जाएगा। छात्रों से योग्यता आधारित प्रश्न अधिक पूछे जाएंगे। ऐसे प्रश्नों को जगह दी जाएगी, जो वास्तविक जीवन से जुड़े हुए होंगे।इससे छात्रों में रचनात्मक सोच विकसित होगी।
*********
9वीं और 10वीं कक्षाओं के लिए क्या हुआ बदलाव पढ़े।
————————————–
वर्ग 9वीं की वार्षिक और 10वीं की बोर्ड परीक्षा ( 2021-22) में कंपीटेंसी बेस्ड (योग्यता आधारित) प्रश्न कम से कम 30 प्रतिशत पूछे जाएंगे. ये बहुविकल्पीय, केस स्टडी पर आधारित, स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के होंगे। इसके अलावा 20 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। 50 प्रतिशत प्रश्न पहले की तरह लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएंगे।
*********
कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए क्या हुआ है बदलाव जाने।
—————————————
C.B.S.E :- कक्षा 11वीं की वार्षिक व 12वीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2021-22) में कंपीटेंसी बेस्ड क्वेश्चन 20 प्रतिशत होंगे. ये भी नौवीं व दसवीं की तरह बहुविकल्पीय, केस स्टडी पर आधारित व स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य रूप में भी हो सकते हैं। 20 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जबकि 60 प्रतिशत प्रश्न पहले की तरह लघु व दीर्घ उत्तरीय होंगे.
—————————————-
C.B.S.E का बदलाव का उद्देश्य।
—————————————-
सी.बी.एस.ई ने कहा है कि उसका उद्देश्य केवल सिलेबस के अनुरुप बच्चों को पढ़ाना और तैयार करना नहीं है,बल्कि उन्हें योग्य बनाना है। ताकि वे स्वयं सोचें और समझे कि कैसे नॉलेज को बढ़ा सकेंगे। पढ़ाई की ऑटोनॉमी यह होनी चाहिए कि सिलेबस से आगे जा कर बच्चे सोचें और समझें। वे किसी काम को कैसे करेंगे वे खुद तय करने के योग्य बन सके।

यह भी पढ़े

अनियंत्रित पिकअप वैन ने चचेरे भाई बहन को रौंदा

Raghunathpur:दो दिनों में 16 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव,मचा हड़कंप

जिले के इस चेकपोस्‍ट पर चेक करने वाला कोई नहीं,बॉर्डर से बेरोक-टोक दाखिल हो रहे लोग

कोरोना संक्रमण को लेकर मद्रास हाई कोर्ट की तीखी आलोचना का जानें चुनाव आयोग ने क्या दिया जवाब

शादी समारोह में पूड़ी बेलने गई महिला से गैगरेप 

पति को बचाने के लिए महिला ने मुंह से दी सांस, पत्नी की गोद में पति ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम  

Leave a Reply

error: Content is protected !!