हनुमान जयंती पर महावीर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना,कोरोना पर विजय की मांगी कामना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक महावीर चौक बस स्टेंड स्थित महावीर मंदिर में हनुमान जयंती पर विशेष पूजन-अर्चन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से पूजा अर्चना की गई।साथ ही हनुमान चालीसा पाठ किया गया। मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हनुमान जयंती हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। ऐसा माना जाता है कि चैत्र मास की अंतिम तिथि पूर्णिमा के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस बार हनुमान जयंती 27 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इसके बाद 28 अप्रैल से वैशाख महीना शुरू हो जाएगा। कोरोना संक्रमण की वजह से सरकारी गाइडलाइन के कारण महावीर मंदिर में सिर्फ पूजा अर्चना की जा रही है जिसमें सीमित लोग ही शामिल हुए। वहीं लोग घर में बैठकर ही अपने आराध्य हनुमान जी का पूजा अर्चना करेंगे। आचार्य रमाशंकर तिवारी के अनुसार हनुमान जी की पूजा करने के सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। हनुमान जी को बुद्धि व विद्या का प्रतीक माना जाता है। इस दिन जो सच्चे मन से पूजा करते हैं, संकटमोचन उनका सभी कष्ट हर लेते हैं। मौके पर नंदन बाबा,कटारी कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित पिकअप वैन ने चचेरे भाई बहन को रौंदा
Raghunathpur:दो दिनों में 16 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव,मचा हड़कंप
जिले के इस चेकपोस्ट पर चेक करने वाला कोई नहीं,बॉर्डर से बेरोक-टोक दाखिल हो रहे लोग
कोरोना संक्रमण को लेकर मद्रास हाई कोर्ट की तीखी आलोचना का जानें चुनाव आयोग ने क्या दिया जवाब
शादी समारोह में पूड़ी बेलने गई महिला से गैगरेप
पति को बचाने के लिए महिला ने मुंह से दी सांस, पत्नी की गोद में पति ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम