भीषण आगजनी में लगभग चालीस लाख रुपये की चार वाहन समेत कई कीमती सामान जलकर हुई खाक

भीषण आगजनी में लगभग चालीस लाख रुपये की चार वाहन समेत कई कीमती सामान जलकर हुई खाक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अग्नि पीड़ित ने इस मामले में एक व्‍यक्ति बिशेष द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर  थाना क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत अवस्थित निशक बिशुनपुर गांव में सोमबार की देर रात्रि एक फुसनुमा दलान में अचानक आग लग गई।दलान में कई कीमती सामान महंगी गाड़िया लगी हुई थी।घर वाले दलान के सामने वाला घर मे बिंदास सोए हुए थे।आग की लपटे जैसे तेज हुई घर वालो का नींद खुला, इसी बीच उन्होंने देखा कि मेरे झोपड़ीनुमा गैरेज में खड़ी गाड़िया धु धु कर जल रही थी।इन्होंने शोर मचाया,गांव के सैकड़ो लोग दौड़, लोटा बाल्टी के सहारे आग पर काबू पाने की नाकाम कोशिश किया पर सबकुछ आग अपने आगोस में ले लिया था।गाड़ी,बाइक,सीमेंट,टाइल्स सबकुछ जलकर खाक हो गई।आगलगी की घटना में अग्निपीड़ित धीरज कुमार सिंह ने बताया कि फुसनुमा गैरज में मेरे परिवार के दो बाइक था जिसमे एक एभेंजर व एक डिस्कवर था।दो चार पहिया वाहन  में एक टाटा के हैरियर व रिनॉल्ड स्विफ्ट गाड़ी था,इसके साथ 45 बोरा सीमेंट,घर मे लगाने के लिए टाइल्स,आदि समान था।जिसका कीमत लगभग चालीस लाख रुपया बताया।

,,आग लगी कि घटना में गांव के ही एक ब्यक्ति के दामाद को आरोपित किया गया ,

आगलगी की घटना में अग्नि पीड़ित धीरज कुमार सिंह ने गांव के ही एक ब्यक्ति के बिरुद्ध थाना में लिखित शिकायत की है।इनका आरोप है कि गांव के ही जमादार महतो के दामाद शंकर महतो से एक दिन पूर्व गाड़ी से हल्की ठोकर लगने को लेकर विवाद हुई थी,उसने धमकी भरे लहजो में घटना को अंजाम देने की बात कही थी।

वही आरोपितों का कहना है कि हमपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।घटना के दिन गांव में नही होने की बात कही।इस मामले में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद ही सत्य सामने आएगा।

,,

इतनी बड़ी आग लगी कि घटना हुई पर पुलिस को पता नही,सोमबार की सुबह दर्जनों लोगों ने एक ब्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे।पुलिस सूचना पाते ही वहा पहुँच मामले का संज्ञान लिया,तब जाकर पुलिस को आगलगी की घटना होने की जानकारी मिली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!