कोरोना वैक्सीन के लिये अठारह साल से अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू

कोरोना वैक्सीन के लिये अठारह साल से अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रजिस्ट्रेशन के बाद निर्धारित तिथि पर दी जायेगी वैक्सीन, युवाओं को था वैक्सीनेशन का इंतजार

बड़ी संख्या में युवाओं को टीकाकृत किये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की है जरूरी तैयारियां

श्रीनारद मीडिया, अररिया, (बिहार):

कोरोना टीकाकरण का अगला चरण आगामी एक मई से शुरू हो रहा है। इसके तहत अठारह साल या इससे अधिक उम्र के शत-प्रतिशत युवाओं को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य है। एक अनुमान के तहत जिले में 18 साल या इससे अधिक उम्र के 12 लाख युवा आबादी है। युवाओं की बड़ी आबादी को टीकाकृत किये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार शाम 04 बजे से टीकाकरण के इच्छुक युवाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होना है। वैक्सीनेशन के दौरान सत्र स्थलों पर लोगों की भीड़ जमा न हो इसके लिये रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है।

– बढ़ाया जायेगा टीकाकरण सत्र स्थलों की संख्या:
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया जिले में युवाओं की बड़ी आबादी को देखते हुए टीकाकरण सत्र स्थलों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सभी सत्र स्थलों पर टीकाकरण को लेकर उचित इंतजाम किये जायेंगे। ताकि इस दौरान किसी तरह की भीड़-भाड़ की स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने 18 साल या इससे अधिक उम्र के तमाम लोगों को बढ़-चढ़ कर आगामी एक मई से संचालित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में भाग लेते हुए अपना टीकाकरण सुनिश्चित कराने की अपील की। उन्होंने कहा इस वैश्विक महामारी से बचाव का टीकाकरण एक मात्र उपाय है। महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने तमाम निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए टीका लगाने की अपील युवाओं से की।

– आरोग्य सेतु व कोविन पोर्टल से पंजीकरण संभव:
युवा टीकाकरण के लिये अपने मोबाइल व कंप्यूटर की मदद ले सकते हैं। कोविन पोर्टल व आरोग्य सेतु एप के माध्यम से वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसमें किसी तरह की दिक्कत आने पर नजदीकी सत्र स्थल पर प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों से जरूरी मदद ली जा सकती है। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा। इसमें वैक्सीनेशन की तिथि अंकित होगा। निर्धारित तिथि पर नजदीकी सत्र स्थल पर जाकर टीका लगाया जा सकेगा।

-पंजीकरण के लिये निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी:
टीकाकरण के लिये पंजीकरण के लिये आपको अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। लाभुक सीधे कोविन पोर्टल पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। डीआईओ डॉ मोईज ने बताया covin.gov.in के पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इस साइट पर दर्ज करना होगा। इसके बाद दिये गये मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। पुनः उसी साइट में ओटीपी नंबर दर्ज करने का विकल्प प्राप्त होगा। जहां ओटीपी दर्ज करने के बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जायेगी। इसमें सभी जानकारी सही सही प्रवृष्ट किया जाना जरूरी है। साइट पर अपना वैध आईडी अपलोड करें। आईडी के रूप में आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड समेत अन्य फोटो व जन्म तिथि युक्त प्रमाणपत्र का उपयोग किया जा सकता है।

– टीकाकरण की रफ्तार होगी तेज:
सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने कहा युवाओं की बड़ी आबादी को टीकाकृत करना विभाग का प्राथमिक लक्ष्य है। इससे टीकाकरण की प्रक्रिया को गति मिलेगी। युवाओं को टीकाकरण के लिये स्वास्थ्य विभाग व संबंधित विभाग के कर्मियों द्वारा जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। इसके लिये टीकाकरण सत्र स्थलों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी। सभी सत्र स्थल पर जरूरी इंतजाम उपलब्ध होंगे।

– संक्रमण से बचाव के लिये इन उपायों पर करें अमल:
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी करें प्रेरित।
– खुद के साथ अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी समझें।
– अफवाहों पर ध्यान नहीं, पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन।
– रजिस्ट्रेशन कराने में लोगों का सहयोग करें।
– निर्धारित तिथि पर वैक्सीनेशन सेंटर जाएं और वैक्सीनेशन कराएं।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें और दूसरों को भीड़ का हिस्सा नहीं बनने के लिए प्रेरित करें।

यह भी पढ़े

ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय को मातृशोक 

छात्रा से सामूहिक दुराचार कर वाडियो वायरल मामले में दूसरा आरोपित घर से फरार

पटना में 1500 रुपये में घर से शव उठाकर अंतिम संस्कार कराएगा भामाशाह फाउंडेशन

भूकंप के झटके से हिला बिहार, कई सेकेंड तक डोली धरती, घर से भागे लोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!