महाराजगंज एवं सारण की जनता के जीवन को बचाने के लिए अंतिम क्षण तक प्रयासरत रहूँगा : सिग्रीवाल
इलाज हेतु आवश्यक कार्यों के लिए मेरे सांसद निधि का उपयोग करें जिला अधिकारी- सांसद
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल दूरभाष पर सारण के जिलाधिकारी से बात करने के उपरांत जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल के हवाले से जानकारी दी। उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर छपरा सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड को बढ़ाने की बात कही ।
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आइसोलेशन वार्ड को बढ़ाया जाए एवं उसमें मरीजों की सुविधा के लिए हर संभव सुविधा अविलंब उपलब्ध कराई जाए। मढ़ौरा में भी आइसोलेशन वार्ड को जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए तथा मरीजों से संबंधित आवश्यक कार्यो के लिए एंबुलेंस ऑक्सीजन वेंटीलेटर इत्यादि जितने भी आवश्यक कार्य है जीवन रक्षक। उसके लिए सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि उनके सांसद निधि से एक करोड़ रुपया जितने की भी जरुरत पड़े उन जरूरतों को पूरा करने के लिए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सारण एवं महाराजगंज की जनता के लिए हर क्षण मौजूद है। निसंकोच जो भी व्यवस्था करनी है जिला अधिकारी करें ताकि सारण एवं महाराजगंज की जनता का जीवन बचाया जा सके। जिले के सभी अस्पतालों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का स्वयं घुम घूम कर मुआयना कर रहे हैं तथा आवश्यक सुविधाओं को वहाँ व्यवस्था करवाने का कार्य भी कर रहे है। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल के हवाले से दी महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दी है।
यह भी पढ़े
ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय को मातृशोक
छात्रा से सामूहिक दुराचार कर वाडियो वायरल मामले में दूसरा आरोपित घर से फरार
पटना में 1500 रुपये में घर से शव उठाकर अंतिम संस्कार कराएगा भामाशाह फाउंडेशन
भूकंप के झटके से हिला बिहार, कई सेकेंड तक डोली धरती, घर से भागे लोग