मशरक सीओ ने करोना को दी मात,14 दिन बाद हुए निगेटिव

 

मशरक सीओ ने करोना को दी मात,14 दिन बाद हुए निगेटिव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा,  मशरक, सारण (बिहार):

मशरक (सारण) कोरोना संक्रमण से पूरा देश परेशान हैं।वही सारण जिले में भी कोरोना पाज़ीटिव मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। हाल ही में मशरक सीओ ललित कुमार सिंह कोरोना की चपेट में आ गए थे। ड्यूटी के दौरान सर्दी-जुकाम बुखार होने पर उन्होंने पीएचसी मशरक में जांच कराने पहुंचे तब वे संक्रमित पाए गए । उन्होंने अपने चालक समेत सभी कर्मचारियों की जांच कराई, तो वे निगेटिव पाए गए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सीओ को कोरोना की चपेट में आने के पश्चात होम क्वरंटाइन में भेज दिया साथ ही आवश्यक दवाएं भी उन्हें दी गई।14 दिनों के बाद वे स्वास्थ केंद्र मशरक पहुंच कर अपनी कोरोना जांच करवाई, तो उनका रिपोर्ट निगेटिव आया। उन्होंने बताया कि जिस समय मेरा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, मैंने सबसे पहले अपने संपर्क में आए लोगों को इसकी सूचना दी और जांच कराने को कहा। इसके बाद मैं होम क्वारंटाइन में रहा। चिकित्सक की राय , दवाएं और नियमित काढ़ा और गर्म पानी का सेवन करता रहा । उन्होंने कहा कि करोना से जंग जितने के लिए जरूरी है कि घबराएं नहीं, बल्कि मजबूती के साथ डटकर मुकाबला करें। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण चरम पर है आप सभी स्वस्थ रहें इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप सभी मास्क पहने और मास्क पहनने में किसी भी तरह की लापरवाही नही बरतें। भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाएं। हाथों को साबुन से धोते रहें। सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। आज कल शादी का मौसम चल रहा है जहां तहां भीड़ में संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है कोशिश करें की भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न जाएं और बहुत जरूरी हो तो ही घरो से बाहर निकलें।

यह भी पढ़े

ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय को मातृशोक 

छात्रा से सामूहिक दुराचार कर वाडियो वायरल मामले में दूसरा आरोपित घर से फरार

पटना में 1500 रुपये में घर से शव उठाकर अंतिम संस्कार कराएगा भामाशाह फाउंडेशन

भूकंप के झटके से हिला बिहार, कई सेकेंड तक डोली धरती, घर से भागे लोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!