कोरोना संक्रमित खाएंगे मछली-भात, बिहार सरकार के एक मंत्री ने परिवार के साथ उठाया बीड़ा
बिहार में कोरोना से बढ़ते मामले को देख राजनीतिक पार्टियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। विकासशील इंसान पार्टी (वाइपी) पटना के प्रमुख अस्पतालों में भर्ती कोरोना पीड़ित और उनके परिवार के लोगों को सुबह शाम मुफ्त मछली-भात व शाकाहारी खाना उपलब्ध कराएगी। वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है।
कूपन के माध्यम से भोजन कराया उपलब्ध
पार्टी की ओर से बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि आज एनएमसीएच और पीएमसीएच में सैकड़ों मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को कूपन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया। पार्टी ने दावा किया है कि मरीजों और उनके परिवार के लोग भोजन के लिए पार्टी के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। मदद के उद्देश्य ये भोजन बनाने के लिए पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री मुकेश सहनी ने अपना सरकारी आवास मुहैया कराया है।
मंत्री सहनी और उनका पूरा परिवार जुटा
खाना बनाने एवं पैकिंग करने में मंत्री सहनी और उनका पूरा परिवार जुटा हुआ है। इनमें युवा नेता संतोष सहनी, आनंद मधुकर यादव, छोटे सहनी, वैद्यनाथ सहनी, सत्येंद्र बिंद प्रदुमन प्रमुख है। मंत्री के आवास पर तैयार भोजन विकासशील इंसान पार्टी के पदाधिकारी सभी सरकारी अस्पताल में जाकर कोविड मरीजों और उनके परिजनों को मुहैया करा रहे हैं।