एक मई से 18 से अधिक उम्र के लोगो को दिया जाएगा टीका-बीडीओ

एक मई से 18 से अधिक उम्र के लोगो को दिया जाएगा टीका-बीडीओ
श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बढ़ती कोरोना की कहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकारण युद्ध स्तर पर किया जारहा है। जिसको लेकर एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकारण किया जायेगा। जिसको लेकर प्रखंड़ के पंचायतवार गावों में टीम बनाकर लोगों को जागरूक किया जारहा है। बीडीओ अशोक कुमार ने बताया की इसके पहले कोरोना से बचने के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकारण किया जारहा था लेकिन अब एक मई से 18 वर्ष से सभी उम्र के लोगों को टीकारण किया जाएगा। जिस केंद्र पर 18 वर्ष से लेकर अधिक उम्र के लोगों को टीकारण के बाद पहला और दूसरा डोज का टीकारण भी किया जाएगा। बीडीओ ने बताया की लोगों की सुविधा के लिए टीकारण के आठ केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया, उपस्वास्थ्य केंद्र चाडी, प्राथमिक विद्यायल धनाव, एचडब्ल्यूसी औराई, पलटू हाता, लकड़ी दरगाह, बाबुहाता, अटखम्भा, पकवलिया, प्राथमिक विद्यालय सुराहियां, को टीकारण केंद्र बनाए गए हैं। जहां टीकारण टीकारण के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ साथ पहला और दूसरा डोज भी दिया जाएगा। बीडीओ ने केंद्रों का निरीक्षण के दौरान सभी स्वस्थ्य कर्मियों को टीकारण को लेकर एक आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ अशोक कुमार ने प्रखंड़ के तमाम जनता से आग्रह करते हुए कहा की कोरोना महामारी एक कहर का रूप ले लिया है। जिससे बचने के लिए टीकारण करना बहुत जरूरी है। सरकार एक मई से 18 वर्ष के युवाओं के लिए टीकारण करने जारही है जो आने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकारण करा सकते हैं। इसके अलावा मास्क और सोसल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करे। बीडीओ ने तमाम प्रखंड के जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, आम जनता से अपील करते हुए टीकारण को लेकर अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की अपील की।

यह भी पढ़े

गोरखपुर में दोस्तों ने किया किशोरी का अपहरण, दो हिरासत में- एक फरार

कोरोना संक्रमित खाएंगे मछली-भात, बिहार सरकार के एक मंत्री ने परिवार के साथ उठाया बीड़ा

दुश्मन समझे जाने वाले देश भी साथ आए!

रघुनाथपुर में  दो लोगों की कोरोना से हो गई मौत, अनुमंडलीय कोविड अस्‍पताल में चल रहा था ईलाज

Leave a Reply

error: Content is protected !!